Begin typing your search above and press return to search.

11 अगस्त को लॉन्च होगा OPPO Service Day: जानें कहां और कैसे मिलेगा फ्री सर्विस का फायदा

OPPO Service Day August 2025 News Hindi: ओप्पो 11 अगस्त 2025 को देशभर के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर ओप्पो सर्विस डे मना रहा है। इस दिन चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर रिपेयर, डिस्प्ले, बैक कवर और कैमरा सर्विस पर डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फ्री प्रोटेक्टिव फिल्म, बैक कवर, सॉफ्टवेयर अपग्रेड और फोन सैनिटाइजेशन भी दिया जाएगा।

OPPO Service Day August 2025 News Hindi
X
By swapnilkavinkar

OPPO Service Day August 2025 News Hindi: ओप्पो इंडिया अपने यूज़र्स के लिए फिर से लेकर आ रहा है एक खास मौका। 11 अगस्त 2025, सोमवार को देशभर के ऑथराइज्ड ओप्पो सर्विस सेंटर्स पर ओप्पो सर्विस डे का आयोजन होगा। इस दिन चुनिंदा ओप्पो स्मार्टफोन्स की रिपेयर और मेंटेनेंस पर स्पेशल डिस्काउंट्स और फ्री बेनिफिट्स मिलेंगे।

क्यों है ये दिन खास

कंपनी का कहना है कि इस इनिशिएटिव का मेन पर्पज़ स्मार्टफोन रिपेयर्स को ज्यादा अफोर्डेबल और कन्वीनियंट बनाना है। इसमें Reno, F, A, K और Find सीरीज के कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स को शामिल किया गया है। अगर आपका फोन इन मॉडल्स में से है, तो आप कम कॉस्ट में रिपेयर और अपग्रेड्स करवा पाएंगे।

क्या मिलेंगे ऑफर्स

इस स्पेशल डे पर कस्टमर्स को मेनबोर्ड और कैमरा रिपेयर्स पर हेवी डिस्काउंट मिलेगा। डिस्प्ले रिप्लेसमेंट और बैक कवर चेंज पर भी अट्रैक्टिव ऑफर्स रहेंगे। इसके अलावा यूज़र्स को फ्री प्रोटेक्टिव फिल्म, बैक कवर, सॉफ़्टवेयर अपग्रेड और फोन सैनिटाइजेशन का बेनिफिट भी मिलेगा।

पूरे इंडिया में ओप्पो का सर्विस नेटवर्क

ओप्पो का कहना है कि उसके पास कंट्री-वाइड 570+ ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स हैं, जहां ट्रेनड टेक्नीशियंस फास्ट और रिलायबल सर्विस प्रोवाइड करते हैं। एक मार्केट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, आफ्टर-सेल्स सर्विस में कस्टमर सैटिस्फैक्शन के मामले में ओप्पो टॉप ब्रांड्स में शामिल है।

घर बैठे हेल्प – ओप्पो सेल्फ-हेल्प असिस्टेंट

जो लोग सर्विस सेंटर जाने से पहले खुद ट्रबलशूट करना चाहते हैं, उनके लिए ओप्पो ने सेल्फ-हेल्प असिस्टेंट नाम का डिजिटल टूल दिया है। इसे ओप्पो सपोर्ट ऐप और हेयटैप क्लाउड से एक्सेस किया जा सकता है। यहां बैटरी, सॉफ़्टवेयर और नेटवर्क से जुड़ी प्रॉब्लम्स का स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशन अवेलेबल है।

एआई चैट और लाइव प्राइसिंग फीचर

इस टूल में एआई-बेस्ड चैट सपोर्ट भी है, जो वारंटी डीटेल्स, सर्विस सेंटर लोकेशंस और डिवाइस डायग्नॉस्टिक्स की जानकारी देता है। यहां यूज़र्स स्पेयर पार्ट्स की लाइव प्राइसिंग देख सकते हैं और सर्विस अपॉइंटमेंट आसानी से बुक या ट्रैक कर सकते हैं।

‘राइट टू रिपेयर’ पॉलिसी के मुताबिक

ओप्पो का कहना है कि यह टूल इंडिया की राइट टू रिपेयर पॉलिसी के अनुसार है, जो यूज़र्स को अपने डिवाइस की लाइफ बढ़ाने और खुद छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स सॉल्व करने में मदद करता है।


Next Story