Begin typing your search above and press return to search.

100W साउंड के साथ लॉन्च हुआ Boat Nirvana Luxe ब्लूटूथ स्पीकर, जानें फीचर्स और क्या है खास

Boat Nirvana Luxe Bluetooth Speaker News: Boat ने भारतीय मार्केट में अपना नया 100W Nirvana Luxe पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। यह ब्लूटूथ स्पीकर दमदार साउंड, 360 डिग्री ऑडियो, RGB लाइट्स, लंबा बैटरी बैकअप और Boat Hearables App सपोर्ट के साथ आता है।

Boat Nirvana Luxe Bluetooth Speaker News
X

Image Source: boat-lifestyle.com

By swapnilkavinkar

Boat Nirvana Luxe Bluetooth Speaker: भारतीय ऑडियो मार्केट में Boat कंपनी ने नए साल 2026 की शुरुआत में अपना नया प्रीमियम पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर Boat Nirvana Luxe लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो तेज आवाज, दमदार बेस और स्टाइलिश डिजाइन चाहते हैं। 100W की पावर और एडवांस फीचर्स के साथ Boat का यह ब्लूटूथ स्पीकर सीधे Sony और JBL जैसे ब्रांड्स को चुनौती देता नजर आ रहा है।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Boat Nirvana Luxe का डिजाइन प्रीमियम और मॉडर्न है। इसमें RGB LED लाइट्स दी गई हैं, जो म्यूजिक की बीट्स के साथ बदलती रहती हैं। कंपनी ने इसमें तीन अलग-अलग लाइटिंग मोड्स दिए हैं, जिससे पार्टी का माहौल और ज्यादा मजेदार बन जाता है। स्पीकर को IPX6 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी के छींटों से खराब नहीं होगा। इस वजह से इसे आउटडोर या पूल साइड पार्टी में भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

100W साउंड और 360 डिग्री ऑडियो

इस ब्लूटूथ स्पीकर की सबसे बड़ी खूबी इसका 100W Boat Signature Sound है। इसमें दो ट्वीटर्स और दो सबवूफर्स दिए गए हैं, जो मिलकर तेज और क्लियर साउंड देते हैं। 360 डिग्री स्पेशियल ऑडियो की वजह से आवाज चारों तरफ फैलती है और हर कोना म्यूजिक से गूंजने लगता है। इसमें LDAC सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे ब्लूटूथ के जरिए हाई-क्वालिटी ऑडियो स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा, ब्रॉडकास्ट मोड की मदद से एक से ज्यादा Nirvana Luxe स्पीकर्स को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Boat Nirvana Luxe में लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। कंपनी के मुताबिक, फुल चार्ज पर यह स्पीकर करीब 15 घंटे तक चल सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में यह स्पीकर लेटेस्ट Bluetooth 5.3, AUX और NFC को सपोर्ट करता है। NFC की मदद से फोन को सिर्फ टैप करके कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही Boat Hearables App की मदद से यूजर्स ऑडियो मोड्स और RGB LED लाइटिंग को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है, जिससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

कीमत और उपलब्धता

Boat Nirvana Luxe को 9,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी MRP 24,990 रुपये बताई गई है। यह ब्लूटूथ स्पीकर आइवरी व्हाइट और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में Boat की ऑफिशियल वेबसाइट boat-lifestyle.com और amazon.in पर उपलब्ध है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Next Story