Begin typing your search above and press return to search.

न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया के टॉप आर्डर ने घुटने टेके…. 122 के स्कोर पर 5 बल्लेबाज पैवेलियन में…. बारिश ने वक्त से पहले खेल को रोका

न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया के टॉप आर्डर ने घुटने टेके…. 122 के स्कोर पर 5 बल्लेबाज पैवेलियन में…. बारिश ने वक्त से पहले खेल को रोका
X
By NPG News

वेल‍िंगटन 21 फरवरी 2020। बारिश ने बचा लिया…वरना पूरी टीम इंडिया आज ही पैवेलियन लौट आती। 55 ओवर के मैच के बाद जब बारिश शुरू हुई तो भारत के पांच बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 122 रन ही टंगे थे। भारत के लिए हालांकि शुरुआत की खराब रही। घास से हरी पिच जो गेंदबाजों के लिए स्वर्ग थी, वहां भारतीय टीम टॉस हास गयी।

पहले द‍िन का खेल समाप्‍त घोष‍ित क‍िए जाते समय अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड के लिये काइले जैम‍िसन (Kyle Jamieson) ने 38 रन देकर तीन व‍िकेट ल‍िए हैं. बेस‍िन र‍िजर्व मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के ल‍िए बुलाया. यह फैसला बेहतरीन रहा और पहले सेशन में ही टीम ने पृथ्‍वी शॉ, चेतेश्‍वर पुजारा और कप्‍तान व‍िराट कोहली के व‍िकेट गंवा द‍िए।

तेज गेंदबाजों के ल‍िए मददगार व‍िकेट पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले सेशन के बाद दूसरे सेशन में भी अनुशासित प्रदर्शन किया भारत के दो व‍िकेट झटके. मयंक अग्रवाल ने 84 गेंद में 34 रन बनाए जो लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट को पुल शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए, हनुमा विहारी (7) जैम‍िसन का तीसरा शिकार बने.

सुबह भारत की पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल और पृथ्‍वी शॉ की जोड़ी ने की थी. शॉ ने बोल्ट को स्क्वेयर कट पर दो चौके लगाये लेकिन कमजोर तकनीक का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. वे साउदी की गेंद पर बोल्‍ड हुए. टेस्‍ट क्र‍िकेट में टीम इंड‍िया के सबसे भरोसेमंद बल्‍लेबाज माने जाने वाले पुजारा ने काफी संयम के साथ ऑफ स्‍टंप से बाहर जाती गेंदों का सामना किया, लेक‍िन दूसरे बदलाव के तौर पर आए छह फुट, छह इंच लंबे जैम‍िसन ने उन्‍हें भी पवेल‍ियन लौटा द‍िया. उनकी उछाल लेती एक गेंद पुजारा के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथ में गई .इसी तरह से उन्होंने कोहली को आउट करके भारत को सबसे बड़ा झटका दिया. कोहली को पहली स्‍ल‍िप पर रॉस टेलर ने कैच क‍िया. मैच के दूसरे द‍िन भारतीय टीम की कोश‍िश कम से कम 300 रन के स्‍कोर तक पहुंचने की होगी, ऐसे में टीम इंड‍िया के फैंस की नजर खासतौर पर उपकप्‍तान अज‍िंक्‍य रहाणे पर ट‍िकी होंगी.

Next Story