Begin typing your search above and press return to search.

टीम इंडिया का बदला, गेंदबाजों के दम पर भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

टीम इंडिया का बदला, गेंदबाजों के दम पर भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
X
By NPG News

नईदिल्ली 17 जनवरी 2020. राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दे दी. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजों और बाद में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच अब बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ALL UPDATES:

09:32 PM: जसप्रीत बुमराह ने एडम जाम्पा को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर मैच भारत की झोली में डाल दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा है। दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है।

09:20 PM: ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिर चुके हैं और यहां से भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है।ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 279-9 है।

09:00 PM: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के सात विकेट गिर चुके हैं। टीम का स्कोर 262-7 है।

08:31 PM: कुलदीप यादव ने लगभग इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया है। उन्हाेंने पहले एलेक्स कैरी को आउट किया इसके बाद शतक के काफी नजदीक पहुंच चुके स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया। टीम का स्कोर 221-5 है।

08:27 PM: ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया है। उन्हें स्पिनर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा।

08:16 PM: ऑस्ट्रेलिया टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रीज पर इस समय स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ अपने शतक से बस दस रन दूर हैं।

07:50 PM: भारत को इस समय विकेट की सख्त तलाश है। मार्नस लाबूशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी शतकीय साझेदारी निभाने के करीब है। टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 168 रन है। टीम को यहां से जीत के लिए 173 रनों की दरकार है।

07:15 PM: स्टीव स्मिथ पचासा जड़कर क्रीज पर जमे हुए हैं। मार्नस लाबूशेन और स्मिथ ने मिलकर पारी को संभाला हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवर में दो विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। स्मिथ 52 और लाबूशेन 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

06:56 PM: रवींद्र जडेजा ने भारत काे बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच को स्टम्प आउट किया है।टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 83 रन है।

06:33 PM: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ की जोड़ी मौजूद है।

06:26 PM: डेविड वॉर्नर का विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रनों की रफ्तार में अंकुश लग गया है। 9 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 43 रन है। आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ की जोड़ी क्रीज पर है।

06:03 PM: पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया का एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं होने वाले भारतीय गेंदबाजों को इस बार सफलता हासिल हुई है। मोहम्मद शमी की गेंद पर मनीष पांडे ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का जबरदस्त कैच पकड़ा है। टीम का स्कोर 20-1 है।

05:46 PM: 341 रनों के भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने डेविड वॉर्नर और कप्तान एरन फिंच को ओपनिंग करने भेजा है।

05:12 PM: भारत ने बल्लेबाजों के दमदार खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम के लिए शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली।

04:50 PM: केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत का स्कोर 300 पार हो गया है। अभी भारतीय पारी के चार ओवर बाकी है। ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें ऑस्ट्रेलिया को 350 के आस पास लक्ष्य देने पर हैं।

04:43 PM: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को लगातार दो झटके दिए हैं जहां एडम जाम्पा ने पहले विराट कोहली को पवेलियन भेजा और उसके बाद तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने मनीष पांडे को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। भारत का स्कोर 300 के करीब है।

04:38 PM: भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा का शिकार बने हैं। इसके साथ ही वे अपने शतक से भी चूक गए। विराट के रूप में भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है। भारत का स्कोर 280-4 है।

04:25 PM: भारत के बल्लेबाज इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी खेल रही है।

04:05 PM: भारत के कप्तान विराट कोहली इस मैच में कप्तानी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कुछ समय में ही धवन और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाने के बाद उन पर टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की जिम्मेदारी है। टीम का स्कोर इस समय 225-3 है।

03:54 PM: भारत को तीसरा झटका लगा है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तेज खेलने के चक्कर में एडम जाम्पा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वो सिर्फ 7 रन बना सके। भारत का स्कोर 199-3 है।

03:36 PM: भारत को दूसरा झटका लगा है जब शतक के काफी करीब पहुंचे शिखर धवन मात्र 4 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। भारत का स्कोर 184-2 है।

03:23 PM: भारतीय टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और शिखर धवन की जोड़ी क्रीज पर है। धवन तेजी के साथ अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

03:09 PM: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी है और पिछले मैच की तरह की इस मैच में भी शानदार फिफ्टी जड़ी है। टीम का स्कोर 131-1 है।

02:53 PM: भारत के 100 रन पूरे, 17.1 ओवर में भारत ने 100 रन पूरे किए। शिखर धवन 38 और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:45 PM: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/1, शिखर धवन 35 और विराट कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:34 PM: भारत को एडम जाम्पा ने पहला झटका दे दिया है। 13.3 ओवर में 81 रनों पर भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।

02:18 PM: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/0, धवन 27 और रोहित 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:14 PM: पैट कमिंस की गेंद पर शिखर धवन चोटिल। धवन के सीने पर गेंद लगी, जिसके बाद वो मैदान पर लेट गए। 9.2 ओवर में भारत का स्कोर 54/0, इलाज के बाद धवन खेलने के लिए तैयार।

02:09 PM: रोहित और धवन के बीच 50 रनों की साझेदारी। भारत ने 8.3 ओवर में पूरे किए 50 रन। रोहित 24 और धवन 25 रन बनाकर नॉटआउट। ऑस्ट्रेलिया की नजर इस जोड़ी को तोड़ने पर।

01:51 PM: रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर टीम इंडिया को संभली हुई शुरुआत दी है। पांच ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 5 और शिखर धवन 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

01:30 PM: भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज करने उतरे, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क कर रहे हैं पहला ओवर।

01:10 PM: भारत का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

Next Story