Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षकों की खबर : 25 मई तक अनुकंपा नियुक्ति के DEO ने मांगे आवेदन….. सभी BEO व प्रचार्य को लिखा पत्र …. दिवंगत शिक्षक व शासकीय सेवक को अनुकंपा नियुक्ति देने में आयी तेजी

शिक्षकों की खबर : 25 मई तक अनुकंपा नियुक्ति के DEO ने मांगे आवेदन….. सभी BEO व प्रचार्य को लिखा पत्र …. दिवंगत शिक्षक व शासकीय सेवक को अनुकंपा नियुक्ति देने में आयी तेजी
X
By NPG News

रायपुर/कोंडागांव 21 मई 2021। कोरोना काल में कई शिक्षकों ने अपनी जान गंवायी है। कुछ की जान कोरोना ड्यूटी करते हुए गयी, तो कई अन्य वजहों से संक्रमित हुए। अलग-अलग शिक्षक संगठनों ने अपने स्तर से कोरोना में दिवंगत हुए शिक्षकों के परिजनों को कोरोना वारियर्स की तरह 50 लाख का बीमा व तुरंत अनुकंपा नियुक्ति और अनुग्रह राशि देने की मांग समय-समय पर उठायी। बीमा का तो अब तक निर्णय नहीं हुआ, लेकिन विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर जरूर सक्रियता दिखायी है।

इस दफा अनुकंपा नियुक्ति में काफी तेजी दिखायी जा रही है। पिछले दिनों रायपुर में भी आवेदन के तीन दिन के भीतर अनुकंपा नियुक्ति दी गयी थी। पिछले दिनों ही शिक्षक के निधन के बाद उनकी पत्नी को सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी गयी। इसे शिक्षकों की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। इधर अलग-अलग जिलों से अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आवेदन मंगाने शुरू हो गये हैं।

कोंडागांव जिले के DEO ने सभी बीईओ और प्राचार्य को आदेश जारी किया है कि वो शासकीय शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवाकाल में निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रारूप में आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेज पूर्ण कराकर प्रकरण को शीघ्र डीईओ कार्यालय को भेजे। डीईओ ने जिले भर से आवेदन को 25 मई तक जमा कराने के निर्देश दिये हैं।

Next Story