Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षकों का आखिरी अल्टीमेटम : 6 सितंबर तक सभी शिक्षकों व स्टाफ को लगवाना होगा कोरोना वैक्सीन…. DEO बोले- नहीं तो होगी कार्रवाई… वैक्सीनेशन के बाद स्कूल के बाहर लगाना होगा बोर्ड… लिखना होगा….

शिक्षकों का आखिरी अल्टीमेटम : 6 सितंबर तक सभी शिक्षकों व स्टाफ को लगवाना होगा कोरोना वैक्सीन…. DEO बोले- नहीं तो होगी कार्रवाई… वैक्सीनेशन के बाद स्कूल के बाहर लगाना होगा बोर्ड… लिखना होगा….
X
By NPG News

बिलासपुर 3 सितंबर 2021। सभी शिक्षकों को 3 दिनों के भीतर कोरोना वैक्सीन लगवा लेना होगा। बिलासपुर DEO ने इस बाबत सभी शिक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। शासन स्तर पर शिक्षकों के वैक्सीनेशन को लेकर कई दफा निर्देश जारी किये गये थे, लेकिन जिला स्तर पर मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन को लेकर कई शिक्षकों का टालमटोल का रवैया जारी था, लिहाजा बिलासपुर डीईओ एसके प्रसाद सभी शिक्षकों को सख्त निर्देश जारी करते हुए फाइनल अल्टीमेटम भी दे दिया है। डीईओ एसके प्रसाद ने साफ निर्देशित किया है कि अगर 6 सितंबर तक सभी शिक्षकों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। दरअसल 2 अगस्त से पहली से पांचवीं, आठवीं और 10वीं-12वीं की कक्षाएं शुरू हुई थी, जबकि कल से बाकी कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में वैक्सीन नहीं लेने वाले शिक्षक ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि साथी शिक्षकों और बच्चों के लिए भी खतरा बन रहे थे, अब उन शिक्षकों को DEO ने फाइनल अल्टीमेटम दे दिया है।

डीईओ ने ये निर्देश सभी स्कूलों शासकीय और प्राइवेट दोनों के लिए जारी किया है। बिलासपुर में कई शिक्षक अभी ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है। डीईओ के आदेश के मुताबिक 5 महीने से वैक्सीन का प्रोग्राम चल रहा है, लेकिन कई शिक्षकों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया है। दरअसल डीईओ ने शिक्षकों के वैक्सीनेशन को लेकर एक वर्चुअल मीटिंग ली थी, जिसमें शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान जिले में शिक्षकों और शैक्षणिक स्टाफ के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं होने को लेकर चर्चा की गयी। कई शिक्षकों की इस दौरान वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां भी दूर की गयी। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत संकुल समन्वयक को भी निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये। डीईओ ने इस मामले पर NPG न्यूज को बताया कि …

“हमने कल मीटिंग ली थी, जिसमें हमने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया था कि वो अपने स्कूल के सभी शिक्षकों को वैक्सीनेट करायें, वर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के भी लोग जुड़े थे, उनसे बात कराकर भ्रांतियां दूर की गयी है, मैंने सभी शिक्षकों को 6 सितंबर तक वैक्सीन लेने को कहा है, इसके बाद भी अगर कोई जरूरी कारण के बगैर वैक्सीन नहीं लेता है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी”

डीईओ ने प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को भी शिक्षक व स्टाफ को वैक्सीनेट कराने के निर्देश दिये हैं। डीईओ एसके प्रसाद ने कहा है कि वैक्सीनेशन के बाद सभी स्कूलों के मेन गेट पर बोर्ड लगवाना है, जिसमें ये लिखा होगा कि हमारे यहां सभी ने वैक्सीन लगवा ली है, आपके बच्चे हमारे विद्यालय में सुरक्षित है।

Next Story