Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षकों ने कोरोना वैक्सीन की डिमांड की……स्कूल खोलने से पहले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का होना चाहिये टीकाकरण…..कल से खुल रहे हैं प्रदेश भर के सरकारी स्कूल…

शिक्षकों ने कोरोना वैक्सीन की डिमांड की……स्कूल खोलने से पहले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का होना चाहिये टीकाकरण…..कल से खुल रहे हैं प्रदेश भर के सरकारी स्कूल…
X
By NPG News

राजनांदगांव 14 फरवरी 2021। कल से प्रदेश भर के स्कूल खुल रहे हैं। 11 माह खुल रहे स्कूलों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। इसी बीच शिक्षकों ने अब सरकार के सामने नयी मांग रखी है। शिक्षकों ने मांग की है कि स्कूल खोलने के पहले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाना चाहिये। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कर्मचारी संघ ने प्रदेश एवं देश में निरंतर कोरोना के घटते प्रकरणों पर संतोष व्यक्त करते हुए वर्षो से बंद शासकीय शालाओं को 15 फरवरी से खोलने के राज्य शासन के मंत्रि परिषद के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से अन्य राज्यों या प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूल खोलने और उसके बाद कोरोनावायरस की घटना को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल खोलते समय शिक्षकों व शाला के कर्मचारियों को करोना बचाव हेतु वैक्सीन टीकाकरण करने की मांग की है। शिक्षकों व स्टाफ के बाद धीरे-धीरे बच्चों का भी टीकाकरण किया जाना उचित होगा अन्यथा यह निर्णय खतरा से खाली नहीं होगा।

संघ के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा व प्रवक्ता देवेंद्र साहू ने कहा कि आज भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में अनेक जन हितैषी निर्णय के साथ-साथ 15 फरवरी सोमवार से शालाओं को खोलने का भी निर्णय लिया गया है मंत्रिपरिषद के निर्णय के तत्काल बाद स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने तत्काल के आदेश भी प्रसारित कर दिए हैं। आदेश में केंद्र सरकार के करोना संबंधी परामर्श एवं राज्य सरकार के कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है किंतु प्रदेश में तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कोरोना प्रकरण व मृत्यु लगातार जारी है ।

ऐसी स्थिति में केवल मास्क सैनिटाइजर, हैंडग्लोब्स से शिक्षक व बच्चों को सुरक्षित रख पाना संभव नहीं होगा। ऐसी स्थिति में प्रदेश में जारी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को वैक्सीन टीकाकरण किया गया है,ठीक उसी प्रकार प्रदेश के शिक्षक, शालाओं में कार्यरत लिपिक, भृत्य, स्कूल सफाई कर्मचारी, वाहन चालक, आदि सभी सेवकों को भी कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराया जाना पालक एवं बालक हित में तथा राज्य हित में उचित होगा संघ के जिला उपाध्यक्ष ब्रिजेश वर्मा, चंद्रिका यादव, रूपेन्द्र नंदे,जिला कोषाध्यक्ष हंस मेश्राम, जिला सचिव जीवन वर्मा,मनोज वर्मा,महेश उइके, पंचशीला सहारे, राजकुमारी, ललिता कन्नौजे,उर्मिला वाडेकर,रतिराम कन्नौजे,संजीव गंधर्व, संदीप साहू,सर्व ब्लॉक अध्यक्षगण संजय राजपूत, दिनेश कुरेटी,अनुराग सिंह,गिरीश हिरवानी,मनीष पशीने, श्रीहरि, अनिल शर्मा, निर्मला कसारे,जितेंद्र पटेल तथा संघ के पदाधिकारियों ने शालाओं के शासकीय सेवकों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण करने की मांग शिक्षक,बालक एवं शाला हित में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की है।

Next Story