Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक की मौत : इलेक्शन ड्यूटी में आये शिक्षक की हुई मौत…. LB शिक्षक की छुईखदान में लगी थी ड्यूटी….पोलिंग के लिए पहुंचने के पहले ही हो गयी मौत

शिक्षक की मौत : इलेक्शन ड्यूटी में आये शिक्षक की हुई मौत…. LB शिक्षक की छुईखदान में लगी थी ड्यूटी….पोलिंग के लिए पहुंचने के पहले ही हो गयी मौत
X
By NPG News

राजनांदगांव 27 जनवरी 2020। पंचायत चुनाव के ठीक पहले एक बुरी खबर राजनांदगांव से आयी है। इलेक्शन ड्यूटी पर गये एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी । शिक्षक का नाम थानसिंह मरकाम बताया जा रहा है। घटना राजनांदगांव के छुईखदान की है। छुईखदान ब्लाक के कोहड़ाटोला में शिक्षक्षक थानसिंह मरकाम गये थे, इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा आया। अस्पताल में ही थानसिंह की मौत हो गयी।

सुबह 7 बजे से मतदान होना है, इससे पहले शिक्षक की चुनाव ड्यूटी में मौत के बाद अफरा तफरी मच गयी। मौके पर अधिकारी पहुंचे। शिक्षक के शव को उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है। थानसिंह मरकाम शिक्षाकर्मी से हाल ही में एलबी शिक्षक बने थे। वो अभी डोंगरगढ़ ब्लाक के माध्यमिक साला भगवानटोला में पदस्थ थे। थान सिंह छुईखदान के दीवानटोला के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक चुनावी सामिग्री रिसिव करने के बाद वो अपने पोलिंग बूथ की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान वो कोहड़ाटोला में कुछ देर के लिए रूके, जहां अचानक से उन्होंने बैचेनी की शिकायत की और फिर बेहोश हो गये। अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

Next Story