Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना से शिक्षक की मौत : शिक्षिका पत्नी की इलाज के दौरान आये थे कोरोना की चपेट में…..कोरोना पॉजेटिव मिलने के 24 घंटे बाद ही हो गयी मौत… वर्ग-2 शिक्षक अभी प्रभारी संकुल समन्वयक के तौर पर थे पदस्थ… प्रदेश में शिक्षक की दूसरी मौत

कोरोना से शिक्षक की मौत : शिक्षिका पत्नी की इलाज के दौरान आये थे कोरोना की चपेट में…..कोरोना पॉजेटिव मिलने के 24 घंटे बाद ही हो गयी मौत… वर्ग-2 शिक्षक अभी प्रभारी संकुल समन्वयक के तौर पर थे पदस्थ… प्रदेश में शिक्षक की दूसरी मौत
X
By NPG News

रायपुर 17 अगस्त 2020। कोरोना से एक और शिक्षक की मौत हो गयी है। जांजगीर के सुकालीपाली के रहने वाले शिक्षक दीपक गबेल की कोरोना से मौत हो गयी। ये प्रदेश में शिक्षक की दूसरी मौत है, इससे पहले बेमेतरा जिले में एक शिक्षक की कोरोना से हुई थी। दीपक गबेल का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिलासपुर के निजी अस्पताल से दीपक गबेल को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां रविवार की देर शाम उनकी मौत हो गया।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में उनकी प्रारंभिक टेस्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन रायपुर में कराये गये कोरोना की RTPCR टेस्ट उनकी पॉजेटिव आयी थी। कोरोना का इलाज चल ही रहा था, उनकी तबीयत बिगड़ गयी और रविवार की उनकी मौत हो गयी। जानकीर के मुताबिक 36 वर्षीय दीपक गबेल मालखरौदा के चरौदी संकुल में प्रभारी संकुल समन्वयक थे।

शिक्षक की कोरोना से मौत : शालेय़ शिक्षक संघ का गंभीर आरोप- शिक्षक की कोरोना ड्यूटी बिना बीमा व सुरक्षा संसाधन के ही लगायी …. शिक्षक का पूरा परिवार आया था कोरोना की चपेट में…

दीपक गबेल वर्ग-2 के LB शिक्षक थे, जबकि उनकी पत्नी भी वर्ग-2 की शिक्षिका है। परिवारजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक गबेल की शिक्षिक पत्नी को बीमार होने के बाद अस्पताल में इलाज कराया गया था, उस दौरान करीब 5 से 6 दिन बिलासपुर के निजी अस्पताल में ही दिवंगत शिक्षक भी इलाज के लिए रूके थे। इसी दौरान वो कोरोना की चपेट में आ गये।

7 अगस्त को इलाज कराकर लौटने के बाद से ही दीपक की तबीयत खराब लगने लगी। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर सक्ती में अपना इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद वो बिलासपुर में इलाज कराने पहुंचे, जहां कोरोना संदिग्ध मानते हुए उन्हें भर्ती कराया गया और इलाज शुरू किया गया। लेकिन सांस लेने में दिक्कत और संक्रमण लगातार बढ़ता चला गया।

शिक्षक की कोरोना ड्यूटी के दौरान मौत : क्वारंटीन सेंटर में तैनात शिक्षक की मौत…. उच्च वर्ग शिक्षक सुबह 8 बजे पहुंचे थे ड्यूटी पर…. अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

तबीयत बिगड़ती देख 15 अगस्त को बिलासपुर से उन्हें रायपुर के आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। शिक्षक की मौत के बाद उनके परिवारवालों का अब कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं पूरी कोरोना गाइडलाइन के तहत शिक्षक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Next Story