Begin typing your search above and press return to search.

टीचर्स एसोसिएशन ने की पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री से मुलाकात… संपूर्ण संविलियन के लिये जताया आभार…. क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति व अनुकम्पा नियुक्ति पर निर्णय का अनुरोध किया

टीचर्स एसोसिएशन ने की पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री से मुलाकात… संपूर्ण संविलियन के लिये जताया आभार…. क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति व अनुकम्पा नियुक्ति पर निर्णय का अनुरोध किया
X
By NPG News

*पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलकर सम्पूर्ण संविलयन के लिए जताया आभार*

*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मिले टी एस सिंहदेव व प्रेमसाय टेकाम से*

रायपुर 5 मार्च 2020। छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर सम्पूर्ण संविलियन की घोषणा किये जाने पर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने बताया कि 2017 में संघर्ष मोर्चा के आंदोलन में तत्कालीन प्रतिपक्ष के नेता व कांग्रेस ने शिक्षा कर्मियो का साथ देते हुए, सत्ता में आने पर माँग पूर्ण करने का भरोसा दिया था तथा 2018 मे चुनाव के पूर्व जनघोषणा पत्र में शिक्षको के मांग का उल्लेख किया था, जिसमे शिक्षको ने विश्वास किया था।

पदाधिकारियो ने कहा कि जनघोषणा पत्र में शिक्षको के लिए उल्लेखित प्रथम विषय सम्पूर्ण संविलियन को पूर्ण किया गया है साथ ही जनघोषणा पत्र में शामिल शिक्षको के क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति व अनुकम्पा नियुक्ति के विषय शेष है, आने वाले समय मे इन विषयों पर निर्णय लिया जावे, पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि जनघोषणा पत्र में शामिल विषय क्रमशः लागू होंगे।

पदाधिकारियो ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर विभाग में संविलियित शिक्षको के सम्मान, शिक्षा व्यवस्था की चर्चा करते हुए सम्पूर्ण संविलियन किये जाने पर उनका स्वागत किया, इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक हमारे है, सभी का विभाग में सम्मान है, सब मिलकर शिक्षा के स्तर को बेहतर करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, हेमेंद्र साहसी, पूर्णानंद मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, केशव साहू, प्रदीप साहू, अंजुम शेख, गंगेश्वर सिंह उइके, सुखनंदन साहू, योगेश सिंह ठाकुर, संतोष सिंह, ओमप्रकाश सोनकला, भूषण चंद्राकर, स्वदेश शुक्ला, ऋषिदेव सिंह, मनोज चौबे, आशीष राम, दिलीप साहू, करीम खान, जय कौशिक, डॉ कृष्णमूर्ति शर्मा, अखिलेश सिंह, संजय चंद्राकर, अतुल शर्मा, मौसमी शर्मा, विजय प्रधान, साधराम अजय, तुलसी बरिहा, महेंद्र चौधरी, विनोद यादव, अरुण प्रधान, मो अलीम, लाल जी साहू, मनीष अवसरिया, प्रदीप कुलदीप, ज्ञानेश बंधु आर्य आदि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे।

Next Story