Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक को कोरोना : ब्रेकिंग – कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षक की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव…. बिलासपुर स्टेशन में की गयी थी तैनाती….स्पेशल ट्रेन के मद्देनजर लगायी गयी थी ड्यूटी

शिक्षक को कोरोना : ब्रेकिंग – कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षक की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव…. बिलासपुर स्टेशन में की गयी थी तैनाती….स्पेशल ट्रेन के मद्देनजर लगायी गयी थी ड्यूटी
X
By NPG News

बिलासपुर 28 मई 2020। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंच गया है, जिनमें से एक्टिव केस अब 315 हैं। आज भी प्रदेश में 29 केस मिले, जिनमें मुंगेली में 11, जशपुर में 8 और बिलासपुर में चार केस के अलावे कांकेर में 3, रायगढ़ में 2 और कोरिया में 1 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में जो कोरोना पॉजेटिव केस सामने आया है, उनमें एक शिक्षक भी शामिल हैं।

बिलासपुर के रहने वाले शिक्षक की कोरोना ड्यूटी लगी थी। उनकी तैनाती बिलासपुर स्टेशन में थी। शिक्षक को ट्रेन के जरिये आने वाले श्रमिकों को क्वारंटीन सेंटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की तरफ से दी गयी थी। जानकारी के मुताबिक 3 से 4 दिन पहले तक शिक्षक ड्यूटी कर रहे थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी। शिक्षक बिलासपुर के तिफरा के रहने वाले हैं। पॉजेटिव पाये जाने के बाद उन्हें अब बिलासपुर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिक्षक की सैंपलिंग की गयी थी, जिसके बाद आज शाम शिक्षक की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में किसी शिक्षक के इस तरह से संक्रमित होने का ये पहला मामला है। आपको बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने के बाद से ही शिक्षकों की स्टेशन पर ड्यूटी लगायी गयी थी। हालांकि इस दौरान भी सुरक्षा संसाधन नहीं दिये जाने को लेकर शिक्षकों ने सवाल उठाया था।

Next Story