Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक सस्पेंड : पढ़ाना छोड़ टैक्टर मालिक से वसूली कर रहे टीचर सस्पेंड…. एसडीएम को मिली थी प्रकरण की शिकायत … डीईओ ने की कार्रवाई

शिक्षक सस्पेंड : पढ़ाना छोड़ टैक्टर मालिक से वसूली कर रहे टीचर सस्पेंड…. एसडीएम को मिली थी प्रकरण की शिकायत … डीईओ ने की कार्रवाई
X
By NPG News

[email protected]

पेंड्रा 25 जनवरी 2020। पढ़ाना छोड़ ट्रैक्टरवाले से पैसा वसूल करना मास्साब को महंगा पड़ गया। एसडीएम के निर्देश पर शिक्षक को डीईओ ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामला पेंड्रा के कोरजा शासकीय स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक के खिलाफ निलंबन की गाज गिरी है। शिक्षक का नाम सत्यनारायण सोनी बताया जा रहा है।

पूरा प्रकरण ट्रैक्टर मालिक से वसूली का है। दरअसल पेंड्रा के कोरजा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन होता है। पिछले दिनों एक टैक्टर से उसी तरह से रेत का परिवहन हो रहा था, जिसे शिक्षक ने पकड़ लिया। टैक्टर मालिक ने जब इसे छोड़ने की बात की, उससे पैसे की डिमांड की जाने लगी।

काफी अनुरोध के बाद भी जब ट्रैक्टर नहीं छोड़ा गया तो टैक्टर मालिक ने इसकी शिकायत एसडीएम से कर दी, जिसके बाद एसडीएम ने डीईओ को मामले की जांच करने को कहा। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।

Next Story