Begin typing your search above and press return to search.

कोण्डागांव 2 सितंबर 2021। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले एक शिक्षक को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित शिक्षक का नाम एलबी शिक्षक चरण मरकाम है, जो शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूंदापारा में पदस्थ है।
दरअसल कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूदापारा गिरोला में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान शिक्षक चरण मरकाम द्वारा भगवान कृष्ण के बारे में अभद्र बातें की गई। इस बात की शिकायत जब कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा तक पहुंची तो उन्होंने तत्कार प्रभाव से कार्रवाई करते हुये शिक्षक को निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई ग्राम पचायत एवं ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से लिखित शिकायत देने के बाद हुई है।
Next Story
