Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक-कर्मचारी आंदोलन : 21 जून को अलग-अलग मांगों के समर्थन में शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों का प्रदर्शन…लॉकडाउन में इस तरह का प्रदेश में होगा पहला प्रदर्शन… इन-इन मांगों को लेकर होगा हल्ला बोल

शिक्षक-कर्मचारी आंदोलन : 21 जून को अलग-अलग मांगों के समर्थन में शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों का प्रदर्शन…लॉकडाउन में इस तरह का प्रदेश में होगा पहला प्रदर्शन… इन-इन मांगों को लेकर होगा हल्ला बोल
X
By NPG News

रायपुर 12 जून 2020। पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छग के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत के मार्गदर्शन अनुसार प्रदेश के समस्त शिक्षकों,अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील किया है कि आगामी 21 जून को पुरानी पेंशन की बहाली की मांग हेतु देशव्यापी पोस्टर बैनर प्रदर्शन किया जावेगा। छग में पुरानी पेंशन की मांग के साथ स्थानीय आदेश का भी विरोध दर्ज किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के समस्त कर्मचारियों का जुलाई माह में लगने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि पर छग शासन द्वारा रोक लगाई गई है, उपरोक्त आदेश को वापस लेने की मांग भी इस प्रदर्शन में सम्मलित होगा।

इसी तरह छग ने अभी तक केंद्रीय वेतनमान नही दिया है जिसके कारण शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के वेतन में भारी विसंगति व्याप्त है,जिसे दूर करने के लिए लगातार मांग किया जाते रहा है। यह मांग भी 21 जून को होने वाले पुरानी पेंशन देशव्यापी पोस्टर बैनर प्रदर्शन का अहम हिस्सा होगी।

वीरेंद्र दुबे ने बताया कि पुरानी पेंशन,वार्षिक वेतनवृद्धि कटौती आदेश वापसी, वेतन विसंगति दूर करने मांग का यह पोस्टर प्रत्येक शिक्षक और कर्मचारी अधिकारी 21 जून को समस्त सोशल मीडिया,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भेज कर अपनी मांग को बुलंद करेंगे,साथ ही संगठन स्तर पर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जिसे सफल करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की पूरी टीम के साथ संयुक्त रणनीति भी बनाई जाएगी।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ छग के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों से अपील किया है कि हम अपनी इन मांगों को 21 जून को अवश्य मुखर कर इस देशव्यापी प्रदर्शन में सम्मलित हों।

Next Story