Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षक अभ्यर्थियों ने जूता पाॅलिश कर मुंडवाया सिर… नियुक्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड संघ का राजधानी में बड़ा प्रर्दशन…देखें वीडियो

शिक्षक अभ्यर्थियों ने जूता पाॅलिश कर मुंडवाया सिर… नियुक्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड संघ का राजधानी में बड़ा प्रर्दशन…देखें वीडियो
X
By NPG News

रायपुर 1 जुलाई 2021। नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिक्षक अब बेसब्र होने लगे हैं। अलग-अलग तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे चयनित शिक्षकों का रूख फिर से तल्ख होने लगा है।राजधानी में भी आज सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ती की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने के लिए भी निकले थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने सप्रे शाला मैदान के पास ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया। इसके बाद धरना मैदान बुढ़ा तालाब में वापस आकर सभी अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थियों ने सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए जुता पाॅलिश कर अपना सिर भी मुंडवाया। प्रदर्शन के दौरान लगभग सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी धरना मैदान में जुटे थे। इस दौरान बीएड डीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाउद खान ने बताया कि, 2019 में उन्होंने शिक्षक भर्ती को लेेकर पेपर दिलाया था। आज 2021 हो चुका है, हमारा सत्यापन हो चुका है। प्रवीणय सूची में उनका नाम आया है। इसके बाद भी उन्हें पीछले दो सालों से नियुक्ती नहीं दी गयी है और न ही उन्हें अभी तक के स्कूल दिया गया है। ऐसे में वो प्रदर्शन करने में मजबूर है। सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है। कोरोना में हमे प्रदर्शन करने का सौंक नहीं है, पर बेरोजगार मरने से अच्छा तो कोरोना से हम मर जाएं।

बता दें साल 2019 में शिक्षक भर्ती विज्ञापन निकला था, जिसमें 14 हजार से ज्यादा शिक्षकों की रिक्तियां निकाली गयी थी। कई शिक्षक अभ्यर्थियों ने चयनित होने के बाद नियुक्ति की उम्मीद में नौकरी छोड़ दी थी, तो कईयों का रोजगार कोरोना और लॉकडाउन में चला गया था।

Next Story