Begin typing your search above and press return to search.

मोहल्ला स्कूल संचालन करते शिक्षक हुआ कोरोना संक्रमित…. शिक्षक ने घूम-घूमकर किया गणवेश और पुस्तक का वितरण

मोहल्ला स्कूल संचालन करते शिक्षक हुआ कोरोना संक्रमित….  शिक्षक ने घूम-घूमकर किया गणवेश और पुस्तक का वितरण
X
By NPG News

बलरामपुर 10 अगस्त 2020. शिक्षा विभाग की मनमानी निर्देश के कारण आज बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकास खंड के प्रा विद्यालय बुलगांव में पदस्थ विजय कुमार पचिया सहायक शिक्षक LB कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस शिक्षक ने मोहल्ले में घूम घूम कर गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरित किया है, उपरोक्त शिक्षक मोहल्ला स्कूल का भी संचालन कर रहा था, इसी दौरान वह संक्रमित हुआ है, शिक्षक के संपर्क में बहुत से ग्रामीण और शिक्षक व छात्रआये हैं, जिसके कारण और भी शिक्षको, छात्रों तथा पालको के संक्रमित होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सह सचिव ऋषिकेश उपाध्याय तथा जिला इकाई बलरामपुर के जिलाध्यक्ष पवन सिंह, जिला सचिव संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा, मणि यादव, मीडिया प्रभारी अमित सोनी, विनोद कुर्रे, अशोक जायसवाल, DP यादव, सुफला टोप्पो, सहित जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों तथा ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्रपुर विशाल दत्त चौबे, ब्लाॅक अध्यक्ष वाड्रफनगर युधन जायसवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष कुसमी परमेश्वर मिश्रा, ब्लाॅक अध्यक्ष बलरामपुर श्याम गुप्ता, शंकर गढ़ ब्लाॅक अध्यक्ष विश्वंभर दास तथा ब्लाॅक अध्यक्ष राजपुर उपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया हैं कि मोहल्ला विद्यालय के नाम शिक्षा अधिकारी शिक्षको और छात्रों के साथ साथ ग्रामीण जन जीवन से खिलवाड कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक व बलरामपुर जिले के पदाधिकारी तथा शिक्षको ने माँग किया हैं कि ऐसे नवाचार को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

Next Story