Begin typing your search above and press return to search.

“सुशांत की जान को खतरा था, मुंबई पुलिस को 25 फरवरी को ही बता दिया गया था”…..सुशांत के पिता का बड़ा बयान, मुंबई पुलिस पर लगाये ये गंभीर आरोप

“सुशांत की जान को खतरा था, मुंबई पुलिस को 25 फरवरी को ही बता दिया गया था”…..सुशांत के पिता का बड़ा बयान, मुंबई पुलिस पर लगाये ये गंभीर आरोप
X
By NPG News

पटना 3 अगस्त 2020। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब सुशांत के पिता के के सिंह ने खुद एक वीडियो जारी कर मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है।के के सिंह ने वीडियो जारी कर कहा, ’25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है, 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. लेकिन 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.’

पटना पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन

सुशांत के पिता ने कहा है कि जब मैंने पटना जाकर थाने में FIR दर्ज की तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई लेकिन मुजरिम अब भाग रहे हैं, हम सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें। उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार का भी अपने इस वडियो में धन्यवाद किया है और कहा है कि उन्होंने सच का साथ दिया है। सुशांत के पिता पटना में रहते हैं। मरहूम अभिनेता सुशांत मुंबई में रहते थे।

उधर, मामले की जांच को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार में खींचतान जारी है. मामले की जांच के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे IPS को Quarantine करने के बाद से मामला और बिगड़ गया है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे्य ने कहा कि बिहार पुलिस बीएमसी कमिश्नर को विरोध पत्र भेजेगी. ये प्रोटेस्ट लेटर आईजी पटना भेजेंगे. उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार की क्वारंटीन गाइडलाइन को पढ़ा है. उसके मुताबिक हमारे अधिकरी ने कहीं भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. हमारे अधिकारी सूचना देकर गए हैं. हमारे अधिकरी को क्वारंटीन करने के कारण हमारी जांच प्रभावित हुई है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. पांडेय ने कहा, ‘हमारे दूसरे 4 अधिकरियों को भी क्वारंटीन करने के लिए खोज की जा रही है. पटना पुलिस से भी मुंबई पुलिस ने लोकेशन मांगा है.’

Next Story