Begin typing your search above and press return to search.

सुशांत सिंह 29 जून का वर्क प्लान तैयार करके बैठे थे ….इन कामों को बनाने वाले थे अपने जीवन का हिस्सा, बहन श्वेता ने शेयर की पोस्ट

सुशांत सिंह 29 जून का वर्क प्लान तैयार करके बैठे थे ….इन कामों को बनाने वाले थे अपने जीवन का हिस्सा, बहन श्वेता ने शेयर की पोस्ट
X
By NPG News

मुंबई 1 अगस्त 2020. सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नई कड़ी जुड़ती दिख रही है। मुंबई पुलिस इस मामले में अभी तक 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं सुशांत के पिता के एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस भी पूरे जोरों पर जांच करती दिख रही है। सुशांत एक जिंदादिल इंसान थे। उनके सपने बड़े थे और हमेशा आगे बढ़ना चाहते थे। बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के व्हाइटबोर्ड पर बनाए प्लान की एक फोटो शेयर की है। इसमें सुशांत ने उन कामों की सूची बनाई थी, जो वह 29 जून से शुरू करने वाले थे।

सुशांत ने व्हाइटबोर्ड में लिखा था, “सुबह जल्दी उठकर अपना बेड बनाना, किताबें पढ़ना, सीरीज और फिल्में देखना, गिटार सीखना, वर्कआउट करना, मेडिटेशन करना, अपने आस-पास सफाई रखना।” इन कामों को सुशांत अपने जीवनन का हिस्सा बनाना चाहते थे। श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”यह भाई का व्हाइटबोर्ड है। वह 29 जून से वर्कआउट और ध्यान लगाने के बारे में सोच रहा था। वह आगे की तैयारी कर रहा था।” सुशांत का यह व्हाइटबोर्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इसके अलावा सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने सुशांत केस की तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा, ”मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं। हम बहुत ही सामान्य परिवार से हैं। जब मेरे भाई बॉलीवुड में थे उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था और न ही हमारे पास इस तरह की कोई शख्सियत है।”

उन्होंने आगे लिखा कि आप से निवेदन है कि आप तत्काल इस केस की जांच कराएं और इस बात का सुनिश्चित करें कि हर चीजें सही तरीके होंगी और सबूतों के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि न्याय की जीत होगी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ”मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हमारा भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और न्याय की उम्मीद करते हैं।” श्वेता ने इस पोस्ट को पीएम नरेंद्र मोदी, पीएमओ इंडिया को टैग किया है।

Next Story