Begin typing your search above and press return to search.

सुशांत केस: पूछताछ कर रही SIT का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव, श्रुति मोदी से पूछताछ बीच में ही रुकी….

सुशांत केस: पूछताछ कर रही SIT का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव, श्रुति मोदी से पूछताछ बीच में ही रुकी….
X
By NPG News

मुंबई 16 सितम्बर 2020. सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ को बीच में ही रोक दिया है. जानकारी के मुतबिक एनसीबी की एसआइटी टीम के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद श्रुति मोदी को वापस भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी आज पूछताछ नहीं होगी.

श्रुति मोदी को इस मामले में समन भेजा गया था. लेकिन उन्हें वापस कर दिया गया. दरअसल, श्रुति मोदी से एनसीबी की जो टीम पूछताछ कर रही थी उसका एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है. ऐसे में प्रोटोकॉल को देखते हुए आगे की जांच होगी. श्रुति मोदी को दोबारा समन भेजकर एनसीबी पूछताछ कर सकती है.

बता दें कि रिया की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को मिली थी. दोनों की बात करें तो श्रुति मोदी रिया की पूर्व मैनेजर हैं. जया साहा सुशांत, रिया और शोव‍िक की करीबी हैं. जया शाह ने ED की पूछताछ में भी कबूल किया था क‍ि‍ वो खुद CBD ऑइल का न केवल सेवन करती थी बल्कि उन्होंने सुशांत को भी तनाव दूर करने के लिए CBD ऑइल इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.

अब एनसीबी ने इन दोनों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटक कर सुसाइड कर ल‍िया था. हत्या के शक के चलते सुशांत के घरवालों ने एफआइआर दर्ज कराई जिसके बाद से ही सुशांत सुसाइड केस की जांच चल रही है. मामला फिलहाल सीबीआई के हाथ में है और इसमें ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से केस की गुत्थी और उलझती जा रही है.

Next Story