Begin typing your search above and press return to search.

देर रात राजधानी के तीन थानों में SP का औचक निरीक्षण… लापरवाही पाए जाने पर टीआई, ASI और कॉन्स्टेबल को कारण बताओ नोटिस, SP बोले- कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा…

देर रात राजधानी के तीन थानों में SP का औचक निरीक्षण… लापरवाही पाए जाने पर टीआई, ASI और कॉन्स्टेबल को कारण बताओ नोटिस, SP बोले- कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा…
X
By NPG News

रायपुर 10 सितंबर 2021। गुरुवार की देर रात राजधानी के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने तीन थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टिकरापारा थाने में पेन्डिंग शिकायतों की जांच एवम निराकरण में लापरवाही पाई गई। इस बात से नाराज एसपी ने टिकरापारा थाने के टीआई संजीव मिश्रा, विवेचक एएसआई राजेन्द्र दुबे, और प्रधान आरक्षक अमिला नाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
देर रात थानों के आक्समिक निरीक्षण के दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना टिकरापारा, तेलीबांधा और कोतवाली थाने के कार्यालय पहुंचे जहां रखे रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन भी किया साथ ही लंबित मामलों को किसी भी दशा में जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने और फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया। कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई न बख्शा जाए। अगर किसी पुलिस के कर्मचारी की भी अगर शिकायत मिलती है तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा।
इस दौरान एसपी ने नाइट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से बात कर उन्हें भी हर रोज रात में सघन चेकिग अभियान चला कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा है ।

Next Story