Begin typing your search above and press return to search.

राजनांदगांव स्पेशल: PMGSY की सड़क से संवर गयी मानपुर के हालेपायली गांव की सूरत….अब ना मरीजों को खाट का सहारा बनना पड़ता…ना बारिश में गांववासियों को नजरबंद होने की नौबत आती….ग्रामीण अब राजनांदगांव जिला प्रशासन को धन्यवाद देते नहीं थक रहे

राजनांदगांव स्पेशल: PMGSY की सड़क से संवर गयी मानपुर के हालेपायली गांव की सूरत….अब ना मरीजों को खाट का सहारा बनना पड़ता…ना बारिश में गांववासियों को नजरबंद होने की नौबत आती….ग्रामीण अब राजनांदगांव जिला प्रशासन को धन्यवाद देते नहीं थक रहे
X
By NPG News

राजनांदगांव 10 दिसम्बर 2020।…अब मानपुर के हालेपायली गांव में भी जिंदगियां वक्त के साथ कदमताल कर रही है। अस्पताल आने के लिए अब ना मरीजों को खाट का सहारा बनना पड़ता है…और ना बारिश के दिनों में गांववासियों को नजरबंद होना पड़ता….बाजार सालोंभर गुलजार रहते हैं और बच्चों की पढ़ाई अब कभी रूकती नहीं है,….प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क इस गांव के लिए वरदान बन गयी है। जिला प्रशासन ने जब से हालेपायली गांव को 4 किलोमीटर लंबी बारहमासी सड़क के जरिये जिला मुख्यालय से जोड़ा है, गांव की रंगत ही बदल गयी है।

दशकों से राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित विकासखंड मानपुर का वनांचल ग्राम हालेपायली मुख्यालय से कटा हुआ था। लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4 किलोमीटर लंबी बारहमासी सड़क बनने पर ग्रामवासियों को आवागमन, स्वास्थ्य, खाद्यान्न एवं बच्चों को शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गयी है। राज्य शासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क का निर्माण करना चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन इसके बावजूद छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

वर्ष 2018 में 2 करोड़ 83 लाख 55 हजार रूपए की लागत से बने पुल-पुलिया एवं सड़क दो गांव गट्टेपायली से हालेपायली को जोड़ रहे हैं। यही वजह है कि यहां के ग्रामवासियों में उत्साह एवं खुशी है। तेज बारिश में नदी-नाले भर जाने पर बच्चों की पढ़ाई में अब बाधा नहीं आएगी। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा दूरस्थ अंचलों में अधोसंरचना निर्माण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता पीपी खरे ने बताया कि जिला मुख्यालय से मानपुर विकासखंड 100 किलोमीटर दूर है। वहीं ग्राम हालेपायली 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां की जनसंख्या 305 है। ग्राम गट्टेपायली से हालेपायली में जानी वाली सड़क में 5 पुल-पुलिया बनाया गया है एवं डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

Next Story