नईदिल्ली 31 मार्च 2021. आईपीएल शुरू होने से पहले डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल 2021 से हट गए हैं। उन्होंने लंबे समय तक कोरोना प्रोटोकॉल में रहने में असमर्थता जाहिर की है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब मार्श किसी वजह से आईपीएल से हट गए हों। मार्श को पिछले साल सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के शुरुआती मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी और तब उन्हें चोट की वजह से पूरी लीग से बाहर होना पड़ा था।
‘क्रिकबज’ के अनुसार, उन्होंने अपने फैसले की सूचना बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को दे दी है। मार्श बीते 21 सितंबर को सनराइजर्स के पहले मैच में आरसीबी की पारी का पाचवां ओवर फेंकने आए थे। यह 29 साल का गेंदबाज हालांकि चार ही गेंद फेंक पाया, क्योंकि अपनी दूसरी गेंद पर आरोन फिंच की ड्राइव रोकने के दौरान उनका दायां टखना मुड़ गया। वह इसके बाद सिर्फ दो और गेंद फेंक सके और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। मार्श के विकल्प के तौर पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को चुना गया था।
11 अप्रैल से सनराइजर्स हैदराबाद करेगी अपने अभियान की शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद इस साल 11 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। सनराइजर्स के सामने शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा। हैदराबाद सनराइजर्स का आखिरी मैच भी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ही होगा। यह बेंगलुरु में 21 मई को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बेसिल थाम्पी, जगदीशा सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान।