
मुंबई 23 अगस्त 2021I अभिनेत्री सनी लियोनी ने रविवार को परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाया। उनकी बेटी निशा ने उनके सिक्योरिटी इंचार्ज यूसुफ को राखी बांधी। जिस पर यूसुफ ने निशा का माथा चुमा और उनको गले लगा लिया। यूसुफ इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिस पर यूजर्स ने लिखा- प्यार हमेशा बना रहे। वहीं, सनी लियोनी ने भी राखी की कई तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यूसुफ ने सनी लियोनी की बेटी निशा द्वारा राखी बांधने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इस तस्वीर के लिए कैप्शन की जरूरत नहीं है। रक्षा बंधन के त्योहार की खूबसूरती को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है.. । आपको बता दें कि यूसुफ बॉलीवुड के कई कलाकारों की सिक्योरिटी का काम कर चुके हैं, जिनमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और शाहिद कपूर शामिल हैं। इनदिनों वो सनी लियोनी के सिक्योरिटी इंचार्ज हैं। सनी लियोनी ने अपनी पति डेनियल वेबर और बच्चों निशा, नूह और आशेर के साथ रक्षा बंधन की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनकी बेटी निशा ने फ्लोरल कुर्ता और पैंट पहना हुआ है, वो अपने दो भाईयों के हाथ पर राखी बांध रही हैं। सनी लियोनी ने भी अपने दोस्तों को राखी बांधी, जिसमें उनके स्टाइलिस्ट हितेंद्र कपोपारा, मेकअप आर्टिस्ट टॉमस मौका और परिवार की सुरक्षा के प्रभारी यूसुफ इबाहिम भी शामिल थे।
View this post on Instagram
