Begin typing your search above and press return to search.

सुनील छेत्री एशिया के सबसे फेवरेट खिलाड़ी बने, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

सुनील  छेत्री एशिया के सबसे फेवरेट खिलाड़ी बने, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
X
By NPG News

नई दिल्ली 6 अगस्त 2020 भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इस बार सोशल मीडिया पर इतिहास रच दिया है. छेत्री को उनके फैन्स ने वोटिंग के जरीए 2019 एएफसी एशियाई कप का सबसे फेवरेट खिलाड़ी चुना है. उन्होंने इस मामले में उजबेकिस्तान के एल्डोर शोमुरोदोव को पछाड़कर इस कारनामें को अंजाम दिया है. बता दें कि फैन्स ने छेत्री को 51 फीसदी वोट दिए तो वहीं दूसरी ओर शोमुरोदोव को 49 फीसदी वोट मिले थे. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की है. ट्विटर पर एएफसी ने लिखा, 19 दिन, 561856 वोट और एशियाई कप के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी का फैसला. सुनील छेत्री को बधाई.’

बता दें कि छेत्री ने भारत के लिए अबतक कुल 115 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 72 गोल करने का कारनामा कर दिखाया है. छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी हैं. वहीं, बात करें इंटरनेशनल खिला़ड़ियों की लिस्ट में तो भारत का यग दिग्गज फुटबॉलर सबसे ज्यादा गोल मारने के लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी

Next Story