Begin typing your search above and press return to search.

SECL की सुहानी सिंह ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए, डीएवी स्कूल की हैं छात्रा

SECL की सुहानी सिंह ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए, डीएवी स्कूल की हैं छात्रा
X
By NPG News

बिलासपुर, 20 जुलाई 2020। डीएव्ही स्कूल वसंत विहार की छात्रा सुहानी सिंह को सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए डीएव्ही स्कूल में दूसरा रैंक एवं बिलासपुर शहर में छठवा रैंक हासिल किया है। प्रारंभ से ही मेघावी सुहानी को संस्कृत में 100, गणित में 98, अंग्रेजी में 97, साईंस में 96, एसएसटी में 95 अंक मिले हैं। सुहानी के मुताबिक एसईसीएल द्वारा संचालित डीएव्ही स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने प्रारंभ से ही पढ़ाई हेतु बहुत ज्यादा प्रेरित किया। कहीं भी कोचिंग नहीं करते हुए स्कूल में पढ़ाए गए विषयों को प्रतिदिन घर आकर रोज रीविजन करती थी, साथ ही साथियों के साथ ग्रुप डिस्कसन भी करती थी। किसी भी विषय में डाऊट्स को अपने शिक्षकों से क्लीयर करती थी। सुहानी ने कहा मम्मी-पापा-भैया मेरे असली प्रेरणास्त्रोत हैं। सुहानी के पिता सुधीर कुमार सिंह एसईसीएल मुख्यालय में जनसंपर्क विभाग में कार्यरत हैं एवं माता उज्जवला सिंह गृहिणी हैं, वहीं बड़ा भाई दिपांशु सिंह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में बी-टेक कम्प्यूटर आनर्स में थर्ड ईयर में अध्ययनरत है। सुहानी का पढ़ाई के साथ-साथ संभागीय एवं स्टेट स्विमिंग काम्पटिशन में फ्रीस्टाईल स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक एवं बटर फ्लाई में मैडल जीता है, खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय से कत्थक नृत्य में एम.ए. परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं विभिन्न आयोजनों के अवसर पर आयोजिहत ड्राईंग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान रही है। कक्षा-11वीं में बायोलाजी विषय पढ़ने का निर्णय लिया है ताकि डाक्टर बनकर समाज व देश की सेवा कर सके। सुहानी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर समस्त परिवारजन सहित सम्पूर्ण एसईसीएल परिवार में हर्ष का माहौल है। इनकी इस उपलब्धि पर बधाई सहित भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।

Next Story