Begin typing your search above and press return to search.

CBI कार्यालय पर पथराव.. राज्यपाल जगदीप धनकर ने CM ममता बैनर्जी से कहा “चिंताजनक स्थिति परेशान करने वाली..कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस केवल दर्शक ..”

CBI कार्यालय पर पथराव.. राज्यपाल जगदीप धनकर ने CM ममता बैनर्जी से कहा “चिंताजनक स्थिति परेशान करने वाली..कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस केवल दर्शक ..”
X
By NPG News

कोलकाता,17 मई 2021। नारद स्टिंग केस में तृणमूल कांग्रेस के चार तत्कालीन मंत्रियों फिरहाद हकीम,सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी को CBI ने गिरफ़्तार कर लिया, गिरफ़्तारी के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई कार्यालय पहुँची और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने चुनौती दी कि उन्हें भी गिरफ़्तार कर लिया जाए। इसके थोड़ी ही देर बाद भीड़ ने सीबीआई कार्यालय को घेर लिया और पथराव शुरु किया, कुछ मीडिया रिपोर्ट आगज़नी की खबरें भी बता रही है।
इस अनियंत्रित स्थिति को देख राज्यपाल जगदीप धनकर ने ममता बैनर्जी से कहा है कि वे संवैधानिक मानदंडों और क़ानून के शासन का पालन करना सुनिश्चित करें।
राज्यपाल धनकर ने कहा है
“चैनलों और सार्वजनिक डोमेन में मैंने सीबीआई कार्यालय में आगज़नी और पथराव देखा..दयनीय है कि कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस सिर्फ़ दर्शक हैं.. चिंताजनक स्थिति है जो परेशान कर रही है..अधिकारी ठोस कार्यवाही ना कर स्थिति को बिगड़ने दे रहे हैं..मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आपसे अपील है कि क़ानून व्यवस्था बहाल करें..मैं आपसे संवैधानिक मानदंडों और क़ानून के शासन का पालन करने का आह्वान करता हूँ”
राज्यपाल धनकर ने कहा है –
“कानून पूरी तरह से अदृश्य है और हर तरफ अराजकता है। पुलिस व प्रशासन मौन अवस्था में है। उम्मीद करता हूँ कि आप इस तरह की अराजकता और संवैधानिक तंत्र की विफलता के परिणामों को महसूस करेंगी।
मिनट दर मिनट बिगड़ती जा रही इस विस्फोटक स्थिति पर सोचने का और नियंत्रित करने का समय आ गया है।”

Next Story