ब्लैक फ़ंगस को राज्य सरकार नोटिफाईबल डिसीज श्रेणी में करेगी घोषित.. देर शाम जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

रायपुर,22 मई 2021।ब्लैक फ़ंगस के लगातार बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए राज्य सरकार उसे नोटिफाईबल डिसीज घोषित करने जा रही है। राजपत्र में देर शाम तक इसकी सूचना आ सकती है।
नोटिफाईबल डिसीज के मायने यह है कि जब भी किसी चिकित्सक के पास ब्लैक फ़ंगस का कोई केस आएगा वह उसे तुरंत राज्य सरकार को सुचित करेगा। अधिसूचित व्याधी के रुप में दर्ज होने का अर्थ महामारी नहीं है।
राज्य सरकार के आँकड़ों पर यकीं करें तो ब्लैक फ़ंगस के अब तक 102 प्रकरण पाए गए हैं और मौत का आँकड़ा केवल एक है। इनमें अधिकांश रायपुर से हैं क्योंकि उपचार के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहीं आ रहे हैं।
ब्लैक फ़ंगस को लेकर जो अब तक अध्ययन हैं वे बार बार एक ही नतीजे की ओर जा रहे हैं,और यह नतीजा है कि अनियंत्रित मधुमेह के मरीज को यह बीमारी परेशान करती ही है, कोरोना संक्रमण काल में जबकि ऐसे मरीज़ों को हाई डोज स्टेराईड दिया गया तो यह व्याधी व्यापक रुप में सामने आई है।