Begin typing your search above and press return to search.

स्कूलों में राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा की तारीखों का ऐलान…. SA-2 और FA-2 का प्रोग्राम हुआ जारी… FA-2 फरवरी में और SA-2 की परीक्षाएं मार्च में ली जायेगी

स्कूलों में राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा की तारीखों का ऐलान…. SA-2 और FA-2 का प्रोग्राम हुआ जारी… FA-2 फरवरी में और SA-2 की परीक्षाएं मार्च में ली जायेगी
X
By NPG News

रायपुर 1 फरवरी 2020। स्कूलों में राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा 15 फरवरी 2020 तक संपन्न कराया जाना है। एसईआरटी की तरफ से जारी टाइम टेबल में प्रश्न पत्र को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है। कक्षा 1 और 2 में कक्षा अवधि में 10 फरवरी से 15 फरवरी के बीच TEAMS-T या टेबलेट के TEAMS एप परीक्षाएं ली जायेगी। वहीं कक्षा 3 से 8 तक प्रश्न पत्र पासवर्ड के पीडीएफ फाइल के रूप में TEAMS-T एप पर तीन दिन पहले मिल जायेगी। वहीं एससीईआरटी की वेबसाइट में प्रश्न पत्र एक दिन पहले मिलेगा।

अवकाश और स्थानीय अवकाश के बाजवदू परीक्षा तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगे। कक्षा 3 से 5 के लिए परीक्षा का कार्यक्रम-

10 फरवरी- हिंदी- सुबह 10.30 से 11.30

11 फरवरी – अंग्रेजी- सुबह 10.30 से 11.30

12 फरवरी – गणित – सुबह 10.30 से 11.30

13 फरवरी- पर्यावरण- सुबह 10.30 से 11.30

कक्षा 6 से 8

10 फरवरी – हिंदी – सुबह 10.30 से 11.30

11 फरवरी – अंग्रेजी- सुबह 10.30 से 11.30

12 फरवरी – गणित- सुबह 10.30 से 11.30

13 फरवरी- विज्ञान- सुबह 10.30 से 11.30

14 फरवरी- संस्कृत/ऊर्दू – सुबह 10.30 से 11.30

15 फवरी सामाजिक विज्ञान – सुबह 10.30 से 11.30

Next Story