Begin typing your search above and press return to search.

एसईसीएल के खदानों में तैनात होंगे स्टेट इंडस्ट्री सिक्युरिटी फोर्सेज के जवान, एमपी पुलिस के साथ कंपनी का हुआ एमओयू

एसईसीएल के खदानों में तैनात होंगे स्टेट इंडस्ट्री सिक्युरिटी फोर्सेज के जवान, एमपी पुलिस के साथ कंपनी का हुआ एमओयू
X
By NPG News

NPG.NEWS
बिलासपुर, 7 फरवरी 2020। साउथ ईर्स्टन कोल फील्ड्स लिमिटेड के खदानों और एरिया आफिस की सुरक्षा के लिए स्टेट इंडस्ट्री सिक्युरिटी फोर्स तैनात किए जाएंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस के साथ एसईसीएल का एमओयू हुआ है।
एमओयू पर एडीजी एसआईएसएफ अनिल कुमार और एसईसीएल के चीफ आफ सिक्युरिटी अशोक कुमार ने हस्ताक्षर किया।
ज्ञातव्य है, केंद्र के सीआईएसएफ की तरह मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री की सुरक्षा के लिए एसआईएफएफ का गठन किया गया है। एमपी में फिलहाल 1900 जवान हैं।
एसईसीएल ने सोहागपुर और जमुना कोतमा एरिया के लिए एसआईएफएफ जवान तैनात करने का फैसला किया है। पहले फेज में 250 और दूसरे फेज में 350 जवान तैनात होंगे।
एसईसीएल पहले प्रायवेट सिक्युरिटी कंपनियों की मदद भी लेती थी। लेकिन, इसके लिए शर्त थी 90 परसेंट जवान एक्स सर्विसमैन हों। और, ऐसा हो नहीं पाता था। लिहाजा, कंपनी ने प्रायवेट एजेंसियों को बंद कर दिया। एसईसीएल के पास अपना खुद का 950 सिक्युरिटी गार्ड्स हैं। इसके अलावा कोरबा, दीपिका आदि एरिया में सीआईएसएफ के 1450 जवान तैनात हैं।

Next Story