मुख्यमंत्री के निर्देश पर 30 अप्रैल तक यानि कुल 40 दिन की अवधि तक के लिए मध्यान्ह भोजन की सामिग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह मध्यान्ह भोजन 40 दिन का सूखा दाल और चावल बच्चों के पालकों को स्कूल से प्रदाय किया जाएगा। प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल तथा उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 6 किलोग्राम चावल और 1200 ग्राम दाल दिया जायेगा।

डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने NPG को बताया कि …

“स्कूलों को निर्देशित किया है कि वो बच्चों को सूखा राशन उपलब्ध करायें। साथ ही स्कूलों को इस बात की सावधानी भी बरतने को कहा है कि छोटे-छोटे समूहों में बच्चों के परिजनों को बुलाकर राशन प्रदान किया जाये, ताकि स्कूलों में भीड़ ना इकट्ठा हो, 30 अप्रैल तक के लिए कुल 40 दिन का राशन बच्चों को उपलब्ध कराया जायेगा”