Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना को लेकर राज्य सरकार का बड़ा ऐलान ….शापिंग मॉल, कोचिंग सेंटर और चौपाटी भी बंद किये गये … 31 मार्च तक किया गया बंद … राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

कोरोना को लेकर राज्य सरकार का बड़ा ऐलान ….शापिंग मॉल, कोचिंग सेंटर और चौपाटी भी बंद किये गये … 31 मार्च तक किया गया बंद … राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
X
By NPG News

रायपुर 19 मार्च 2020। कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी शापिंग मॉल, चौपाटी और कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इन सभी जगहों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

बिग ब्रेकिंग: राजधानी में कोरोना का पहला मरीज मिला….लंदन से लौटी युवती मिली कोरोना पोजेटिव….एम्स में चल रहा युवती का इलाज

इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल, कालेज, स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी, जिम सहित सार्वजनिक क्षेत्र को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था।

बिग न्यूज : चीफ सिकरेट्री व ACS टू CM ने बुलायी अरजेंट वीडियो कांफ्रेंसिंग…. कमिश्नर, IG, कलेक्टर, SP, फारेस्ट अफसर व स्वास्थ्य विभाग के अफसर रहेंगे मौजूद…. कोरोना के मद्देनजर सरकार बड़े एहितियाती एक्शन की तैयारी में

आज उसी कड़ी में एक अहम आदेश जारी कर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी शापिंग मॉल, कोचिंग सेंटर और चौपाटी को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

बड़ी खबर: रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, रायपुर- बिलासपुर से चलने वाली ये ट्रेने भी रहेगी प्रभावित…. 100 प्रतिशत किराया मिलेगा वापस…. कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेलवे ने लिया फैसला, देखें सूची

आपको बता दें कि जब से राजधानी में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है, तभी से राज्य सरकार एक्शन में है। स्वास्थ्य विभाग ने भी आपात बैठक बुलायी थी, तो वहीं सीएम सचिवालय भी इस मुद्दे पर एक वीडियो कांफ्रेंसिंग लेकर हालात का जायजा ले रहा है।

कैबिनेट ब्रेकिंग : भूपेश कैबिनेट की बैठक रद्द….आज शाम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होनी थी …. कोरोना हो सकता है स्थगित होने की वजह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले राज्य के लोगों को घबराने नहीं बल्कि सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की थी। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर कई ऐहितियाती कदम उठाये थे, बावजूद जिस तरह से कोरोना का एक पाजेटिव मरीज राजधानी में मिला और कई लोगों संदिग्ध मानकर आईसोलेट किया गया है, उसके बाद राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

Next Story