Begin typing your search above and press return to search.

SSP फेसबुक पर थे LIVE….महिलाओं ने शुरू कर दी शिकायते, घरेलू हिंसा रोकने राजधानी पुलिस की चुप्पी तोड़ मुहिम

SSP फेसबुक पर थे LIVE….महिलाओं ने शुरू कर दी शिकायते, घरेलू हिंसा रोकने राजधानी पुलिस की चुप्पी तोड़ मुहिम
X
By NPG News

रायपुर 29 अप्रैल 2020। महिलाओं में बढ़ रहे घरेलू हिंसा को रोकने के लिये राजधानी पुलिस ने एक अनूठी मुहिम शुरू की है। इस मुहिम का नाम ”चुप्पी तोड़” रखा गया है, जिसकी जानकारी एसएसपी आरिफ शेख ने अपने फेसबुक के माध्यम से आज सुबह 11 बजे दी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं से फोन के माध्यम से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। इस मुहिम के लिये एडिशनल एसपी आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इन समस्याओं के निराकरण के लिये चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। साथ ही शिकायत दर्ज करने हेतु 11 बिंदुओं का प्रोफर्मा तैयार किया गया है, जिसके तहत पीड़ित महिला से बातचीत की जाएगी। पीड़ित महिलाएं इन नंबरों 07714247110, 9479190167 एवं वाट्सएप्प नंबर 9479191250 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।

एसएसपी जिस वक्त सोशल मीडिया पर लाइव थे, इस दौरान कमेंट्स की बाढ़ सी आ गयी। कमेंट बाक्स में महिलाएं खुद हो रही हिंसा और उपेक्षा की घटना को लेकर अपना दर्द एसएसपी के सामने बयां करना शुरू कर दिया।

एक महिला ने शिकायत की – मेरी सास पड़ोसन की बहू को ज्यादा पसंद करता है और मेरा बुराई कर मुझे ताना मारती है इस स्थिति में मैं क्या करूं

मेरी सास वृद्ध एवं बीमार हैं मैं उनकी हर तरह से सेवा करती हूं फिर भी गुस्सा करती है एवं चिड़चिड़ाती है।

संयुक्त परिवार में निवासरत हूं देवर जेठ के बच्चे एवं हमारे बच्चे खेल खेल में झगड़ा करते हैं जिसके कारण परेशानी हो रही है क्या करूं

मेरी ननंद अपने पति और बच्चों के साथ आई हुई है जो लॉग डाउन के वजह से फस गई है हर छोटी बातों पर ताना मारते हैं जिससे मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं

मेरे पति बहुत से लोगों से कर्ज लिए हैं पैसा कहां खर्च करते हैं नहीं बताते जिसके कारण मैं परेशान हूं

मुझे संयुक्त परिवार में रहने के लिए मजबूर करते हैं मैं अपने पति एवं बच्चों के साथ अलग रहना चाहती हूं।क्या यह गलत है।

Mere Pati ka Kisi dusri Mahila se sambandh hai Jiske Karan Mujhse achhe se bartao nahi kar rahe hain abhi lockdown Mein Jab Se Ghar per Rah rahe hain mobile me baat karte rahte hai

Next Story