Begin typing your search above and press return to search.

SSP अजय यादव ने किया शहर के भीड़भाड़ व जाम वाले क्षेत्रों का निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

SSP अजय यादव ने किया शहर के भीड़भाड़ व जाम वाले क्षेत्रों का निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
X
By NPG News

दिनांक 15 सितंबर 2020। पुलिस उपमहानिरीक्षक के एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर अजय यादव आज राजधानी रायपुर के भीतर जाम लगने वाले स्थानों का निरीक्षण किया इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर उपस्थित रहे। राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार नित नए प्रयोग कर सुगम बनाया जा रहा है किंतु फिर भी कुछ ऐसे ही स्थान है जहां पिकावर के दौरान जाम की सूचना प्राप्त हो रही है ऐसे स्थानों पर जाम लगने के कारण एवं उनके निदान हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं यातायात अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जाम लगने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादा जाम लगने वाले स्थानों पर अतिरिक्त बल लगाकर यातायात व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया।

शहर के भीतर प्रमुख मार्ग रामसागर पारा मार्ग एमजी रोड मालवीय रोड केके रोड आदि के नो पार्किंग जोन में वाहन चालकों द्वारा यातायात बाधित करते वहां खड़ी कर दिया जाता है इसके अतिरिक्त व्यवसायियों द्वारा दुकान का सामान बाहर निकालकर व्यवसाय किया जाता है जिसके कारण आम नागरिकों को यातायात समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे वाहन चालको एवं उन दुकानदारों पर भी नगर निगम उड़नदस्ता के साथ मिलकर अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

भ्रमण के दौरान शहर के भीतर से गुजरने वाली रिंग रोड नंबर एक में भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन होने के कारण यातायात जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है उक्त क्षेत्रों का भ्रमण करने पर जाम लगने का प्रमुख कारण पचपेड़ी नाका संतोषी नगर व रायपुरा ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का सकरा होना पाया गया जोकि भाटा गांव ब्रिज के नीचे सर्विस रोड के समान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा संबंधित विभागों से पत्राचार कर पचपेड़ी नाका संतोषी नगर एवं रायपुरा ब्रिज के नीचे विद्युत खंभों को हटाया जा कर सर्विस रोड को चौड़ा कर यातायात सुगम बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही वीआईपी रोड में वीआईपी टर्निंग एवं फुण्डहर चौक में होटल एवं दुकान के सामने नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने से जाम लगने की शिकायत आने पर उस रोड का भी निरीक्षण किया गया एवं उस क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी करने वाले वाहनों पर विल लॉक लगाकर कार्रवाई करने निर्देश दिए एवं लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था बनाने निर्देशित किया।
साथ ही कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यातायात रायपुर के समस्त स्टाफ को आवश्यक सावधानी रखने, चालानी कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने निर्देश दिए।

Next Story