Begin typing your search above and press return to search.

धोनी के बयान पर भड़के श्रीकांत, कहा- जाधव में कौन सा स्पार्क दिखा?

धोनी के बयान पर भड़के श्रीकांत, कहा- जाधव में कौन सा स्पार्क दिखा?
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 अक्टूबर 2020. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जमकर लताड़ा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR) के खिलाफ सीएसके को सोमवार को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के बाद सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बिल्कुल खत्म होती नजर आ रही हैं। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सीएसके की हार के बाद धोनी ने जो भी बातें कहीं, वो श्रीकांत को कुछ खास पसंद नहीं आईं। धोनी ने मैच के बाद कहा कि युवा क्रिकेटरों को इसलिए ज्यादा मौके नहीं दिए गए, क्योंकि उनमें शायद उतना स्पार्क नजर नहीं आया, इस पर श्रीकांत ने कहा कि क्या पीयूष चावला और केदार जाधव में स्पार्क नजर आया?

सीएसके की टीम इस समय प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है, सीएसके के टीम सिलेक्शन को लेकर धोनी ने कहा कि युवा क्रिकेटरों में स्पार्क की कमी थी और इस वजह से टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। इंडिया टुडे पर श्रीकांत ने कहा, ‘मैं धोनी की इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। प्रोसेस, प्रोसेस… की बात से मैं इत्तेफाक नहीं रखता हूं। आप प्रोसेस की बात कर रहे हैं, लेकिन टीम सिलेक्शन का प्रोसेस अपने आप में गलत है। जगदीशन जैसा क्रिकेटर… आप कह रहे हैं कि युवाओं में स्पार्क नहं है, केदार जाधव में स्पार्क है? पीयूष चावला ने स्पार्क दिखाया? ये सब बकवास है, मैं आज उनके इन जवाबों को स्वीकार नहीं करूंगा। प्रोसेस के चक्कर में सीएसके का टूर्नामेंट का सफर खत्म हो जाएगा।’

श्रीकांत ने कहा, ‘यह कहकर कि अब वह युवा क्रिकेटरों को मौका देंगे… छोड़िए, जगदीशन ने स्पार्क दिखाया था।’ जगदीशन को केदार जाधव की जगह टीम में जगह मिली थी और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 28 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वह फिर से बेंच पर बैठ गए। श्रीकांत ने कहा, ‘कर्ण शर्मा को कुछ विकेट मिल रहे थे, भले वह महंगे साबित हुए हैं। पीयूष चावला को अटैक में लाने के बाद मैच खत्म सा हो गया। धोनी महान क्रिकेटर हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन मैं उनका यह बहाना स्वीकार नहीं करूंगा कि गेंद ग्रिप नहीं हो रही थी।’

सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन ही बना सकी। रविंद्र जडेजा ने 30 गेंद पर नॉटआउट 35 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सैम कुर्रन ने 22 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बटलर ने 48 गेंद पर नॉटआउट 70 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

Next Story