Yuzvendra-Dhanashree Divorce Update: आखिर किस वजह से हुआ चहल और धनश्री का तलाक? सामने आई ये नई रिपोर्ट...
Yuzvendra-Dhanashree Divorce Update: आखिर किस वजह से हुआ चहल और धनश्री का तलाक? सामने आई ये नई रिपोर्ट...

Yuzvendra-Dhanashree Divorce
Yuzvendra-Dhanashree Divorce Update: नईदिल्ली। भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर 20 मार्च को तलाक हो गया है। पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि चहल और धनश्री ने कम्पैटिबिलिटी इशू की वजह से अलग होने का फैसला लिया है। वहीं अब नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट दावे से हर किसकी को दंग रह गया है। तो आइए जानते है क्या है पूरा माजरा...
मीडिया खबर के मुताबिक, शादी के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हरियाणा में रहने लगे थे। शादी के कुछ दिनों बाद, धनश्री ने मुंबई शिफ्ट होने की इच्छा जताई, लेकिन चहल नहीं माने। चहल चाहते थे कि उनकी वाइफ उनके मां-बाप के साथ हरियाणा में ही रहे। विक्की लालवानी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “शादी के बंधन में बंधने के बाद, युजवेंद्र चहल और धनश्री हरियाणा में चहल के माता-पिता के साथ रहने चले गए थे और जरूरत पड़ने पर ही मुंबई आते थे। इस मुंबई-हरियाणा ने दोनों के बीच मतभेद पैदा कर दिए और दोनों की शादी टूट गई। दरअसल, युजवेंद्र अपने माता-पिता के पास रहना चाहते थे और धनश्री मुंबई में।”
बता दें कि, बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल ने तलाक से पहले ही धनश्री को 2.37 करोड़ रुपये दे दिए थे। वहीं 2.38 करोड़ रुपये तलाक के फाइनल होने के बाद दिए हैं।