Begin typing your search above and press return to search.

Wriddhiman Saha Retirement: अब क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखेंगे ये भारतीय स्टार क्रिकेटर, ले लिया संन्यास, और इस मैच को भी कहा...

Wriddhiman Saha Retirement: अब क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखेंगे ये भारतीय स्टार क्रिकेटर, ले लिया संन्यास, और इस मैच को भी कहा...

Wriddhiman Saha Retirement: अब क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखेंगे ये भारतीय स्टार क्रिकेटर, ले लिया संन्यास, और इस मैच को भी कहा...
X
By Gopal Rao

Wriddhiman Saha Retirement: नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरिज खेलनी है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आया रही है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास के लेगे. बंगाल के इस 40 साल के विकेटकीपर ने 2010 में इंटनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 40 टेस्ट और 9 वन्दे मैच खेले है.

दरअसल, साहा आईपीएल के पिछले सीजन में GT का हिस्सा बने थे. साहा ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा- "क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सत्र होगा. मै आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने और संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सम्मानित महसूस का रहा हूं." उन्होंने रविवार देर रात जारी पोस्ट में कहा- "आइए इस सत्र को यादगार बनाएं." पिछले साल केन्द्रीय अनुबंध सूची से बाहर होने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे.

बात दें कि, साहा पहली बार साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए थे. जब तक MS धोनी रहे, टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई थी. साल 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ऋद्धिमान को टेस्ट में नियमित मौके मिले. ऋद्धिमान साहा ने आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे. साहा अब 40 साल के हो चुके है. और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी मौका नहीं मिला था, ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट लेना ही उचित समझा. ऋद्धिमान साहा ने 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की 1353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. बतौर विकेटकीपर साहा ने टेस्ट में 92 कैच लिए और 12 स्टम्पिंग किए. साहा कौ नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लेने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 41 रन बनाए.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story