Begin typing your search above and press return to search.

WPL RCB vs GG Playing XI: पहली जीत के लिए आरसीबी और गुजरात के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI

RCB vs GG WPL 2023 Dream11 prediction: विमेंस प्रीमियर लीग के छठे मैच में स्नेह राणा की अगुवाई में गुजरात जायंट्स का मुकाबला स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह रोमांचक मैच 8 मार्च यानी आज को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

WPL RCB vs GG Playing XI: पहली जीत के लिए आरसीबी और गुजरात के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI
X
By NPG News

RCB vs GG WPL 2023 Dream11 prediction: विमेंस प्रीमियर लीग के छठे मैच में स्नेह राणा की अगुवाई में गुजरात जायंट्स का मुकाबला स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह रोमांचक मैच 8 मार्च यानी आज को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पहले दो मैचों में हार झेलने के बाद फिलहाल सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. मैच शाम 07:30 बजे शुरू होगा. आइए इस स्टोरी में हम पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 और क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 उसके बारे में जानेंगे..

पिच रिपोर्ट: ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है. बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने यहां लक्ष्य चेज करते हुए मैच जीता था, लेकिन टूर्नामेंट में अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को बड़ा स्कोर बनाते देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने पर फोकस करना चाहेगी.

RCB vs GG ड्रीम 11- टीम

  • -विकेटकीपर: ऋचा घोष
  • -बल्लेबाज: सबभिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन
  • -ऑलराउंडर: हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, हीथर नाइट
  • -गेंदबाज: किम गर्थ, तनुजा कंवर, मेगन शुट्ट

दोनों टीमों की पाॅसिबल प्लेइंग-11

RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसत, एलिस पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, मीगन शट, प्रीति बोस और रेणुका सिंह.

GG: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, स्नेह राणा, सोफिया डंकली, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ.

Next Story