Begin typing your search above and press return to search.

World Cup 2023: ICC World Cup 2023 से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये खिलाड़ी अचानक लौटा वापस

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की धूम के बीच दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा पारिवारिक कारणों से गुरुवार को अपने देश लौट जाएंगे।

World Cup 2023: ICC World Cup 2023 से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये खिलाड़ी अचानक लौटा वापस
X
By Npg

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इससे पहले सभी टीमों को वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लेना है. वॉर्म अप मैचों की शुरुआत 29 सितंबर से होने वाली है. पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम भी 29 सितंबर को अफगानिस्तान की टीम से भिड़ेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वॉर्म अप मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टेंबा बावुमा निजी कारणों की वजह से दक्षिण अफ्रीका वापस लौट रहे हैं. वह अफगानिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर को होने वाले वॉर्मअप का मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा 2 अक्टूबर को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी वह दिखाई नहीं देंगे. हालांकि, वह वर्ल्ड कप की शुरुआत होने तक भारत वापस आ जाएंगे. यह भी बताया गया है कि बावुमा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में होगी.

साउथ अफ्रीका ने अब तक के इतिहास में एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. टेंबा बावुमा पहली बार वनडे वर्ल्ड की कप्तानी करेंगे. बावुमा ने अब तक अपने करियर में 56 टेस्ट, 30 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश 2997, 1367 और 670 रन बनाए हैं. वनडे में वह अब तक 5 शतक जड़ चुके हैं. उनका उच्चतम स्कोर 144 का रहा है. बावुमा साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप का पहला खिताब दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी लेकिन न्यूजीलैंड ने उन्हें डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 4 विकेट से हरा दिया था.

Next Story