Women's Asia Cup 2022: दो टीमों के बीच खेला गया था पहला वूमेंस एशिया कप, 7 में से 6 बार भारत ने जीता खिताब;1 अक्टूबर से जाने भारत का शेड्यूल
नई दिल्ली । वुमेंस एशिया कप 2022का आगाज आज यानि 1अक्टूबर से बांग्लादेश में होने जा रहा हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच खेला ,व्ही टीम इंडिया भी अपने अभियान का आगाज आज ही श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपके लिए कुछ ऐसे फैक्ट्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान यह जायेंगे । महिलाओ का एशिया कप सबसे पहले साल 2004 में खेला गया था । तब से लेकर अब तक कुल 7 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चूका हैं जिसमे बार वुमेंस इन ब्लू ख़िताब जितने में कामयाब रही हैं व्ही पिछले एडिशन में बांग्लादेश ने 6 बार की चैंपियन भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था में इस टूनार्मेंट में चीन ने भी हिस्सा लिया था।
बात टीम इंडिया के शेड्यूल की करें तो श्रीलंका के खिलाफ 1 अक्टूबर को मैच खेलने के बाद भारत को 3 अक्टूबर को मलेशिया से तो 4 अक्टूबर को यूएई से भिड़ना है। इसके बाद टीम इंडिया वो मुकाबला खेलेगी जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। 7 अक्टूबर को भारत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। टीम अन्य दो मैच 8 और 10 अक्टूबर को क्रमश: बांग्लादेश व थाइलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत के सभी मैच दोपहर 1 बजे शुरू होंगे।
पहले चार संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेले गए थे। वर्ल्ड क्रिकेट में बढ़ते टी के क्रेज को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसलिंक ने वुमेंस एशिया कप को भी टी20 फॉर्मेट मेंआयोजित करने का फैसला किया। 2012 में सबसे पहली बार वुमेंस एशिया कप 20 - 20ओवर का खेला गया था। इस बार टीमों की संख्या4 से 8 हो गई थी । नई टीमों के रूप में चीन ,नेपाल ,हॉन्ग कॉन्ग और थाईलैंड ने हिस्सा लिया था। भारत ने ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच हरे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। नॉकआउट मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था और भारत को ग्रुप स्टेज में टॉप करने के चलते फ़ाइनल का टिकट मिला था। यहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 18 रनो से हराकर 5 वी बार ख़िताब जीता था। फ़ाइनल में टीम इंडिया 81 रनो पर ढेर हो गई थी ,लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को 63 रनो पर समेटकर मैच अपने नाम किया