Begin typing your search above and press return to search.

Mangesh Yadav Story: जानिए कौन हैं मंगेश यादव? डेब्यू के दो दिन बाद ही बने करोड़पति, RCB ने इतने करोड़ में ख़रीदा

Who is Mangesh Yadav: मध्य प्रदेश के युवा लेफ्ट आर्म पेसर मंगेश यादव ने डेब्यू के दो दिन बाद ही IPL 2026 Auction में 5.20 करोड़ में RCB जॉइन कर इतिहास रच दिया।

Mangesh Yadav Story: जानिए कौन हैं मंगेश यादव? डेब्यू के दो दिन बाद ही बने करोड़पति, RCB ने इतने करोड़ में ख़रीदा
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में किस्मत कब पलट जाए इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर मंगेश यादव हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने के महज दो दिन बाद ही आईपीएल 2026 ऑक्शन में करोड़पति बनने का कारनामा कर दिखाया। 23 वर्षीय मंगेश यादव को मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया, जहां आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ते हुए यह सौदा अपने नाम किया।

डेब्यू से पहले नहीं थे बड़े नाम

मंगेश यादव ने 14 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था। पंजाब जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 12 गेंदों में 28 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके ठीक दो दिन बाद ही उनका नाम आईपीएल 2026 ऑक्शन में आया और उसी दिन वे झारखंड के खिलाफ एक और घरेलू मुकाबला खेलने उतरे, जहां उन्होंने 4 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। आंकड़े भले ही बहुत प्रभावशाली न दिखें, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी स्काउट्स की नजरें उन पर टिक चुकी थीं।

बेस प्राइस 30 लाख, बोली पहुंची 5.20 करोड़

आईपीएल 2026 ऑक्शन में मंगेश यादव की बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये थी। माना जा रहा है कि खुद मंगेश ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि उन्हें इतनी बड़ी रकम में खरीदा जाएगा। लेकिन जैसे ही वे ऑक्शन में अंडर द हैमर आए, कई टीमों के बीच उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की होड़ मच गई। आखिरकार आरसीबी ने बेस प्राइस से करीब साढ़े 17 गुना ज्यादा रकम यानी 5 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।

अंडर-23 और लीग क्रिकेट में दिखा असली दम

भले ही सीनियर डेब्यू के शुरुआती मैचों में मंगेश के आंकड़े साधारण दिखें, लेकिन अंडर-23 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने 8 अंडर-23 मुकाबलों में 18 विकेट लिए, जहां उनका इकॉनमी रेट 6 से कम और औसत 23.44 रहा। इसके अलावा एमपीटी20 लीग 2025 में ग्वालियर की टीम के लिए खेलते हुए मंगेश यादव ने 6 मैचों में 14 विकेट झटके और अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा। माना जा रहा है कि यही आंकड़े और उनकी लेफ्ट-आर्म पेस वैरायटी आरसीबी के स्काउट्स को सबसे ज्यादा प्रभावित कर गई।

यूपी में जन्म, एमपी से क्रिकेट पहचान

हालांकि मंगेश यादव मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हुआ था। सीमित संसाधनों से निकलकर घरेलू क्रिकेट तक पहुंचने वाले मंगेश की कहानी संघर्ष और मौके को भुनाने की मिसाल है। आईपीएल 2026 में अब वे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे, जहां उनसे भविष्य का बड़ा गेंदबाज बनने की उम्मीद की जा रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story