Virender Sehwag Brother Arrested: वीरेंद्र सहवाग का भाई गिरफ्तार, इस मामले में कोर्ट ने दिया भगोड़ा करार...
Virender Sehwag Brother Arrested: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भाई गिरफ्तार, करोड़ों की घोटाले बाजी में कोर्ट की बड़ी कार्रवाई...

Virender Sehwag Brother Arrested
Virender Sehwag Brother Arrested: नईदिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व किक्रेटर वीरेंद्र सहवाग पर एक बड़ी मुसीबतों का पहाड़ टूटा पड़ा है. हाल में सहवाग के छोटे भाई विनोद सहवाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह मामला करोड़ों की घोटाले से जुड़ा है. वहीं उन्हें अदालत में पेश होने पर भगोड़ा भी घोषित कर दिया है. तो आइए जानते आखिर क्या है पूरा माजरा...
क्या है पूरा मामला?
वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग के खिलाफ 7 करोड़ रुपए के चेक बाउंस का मामला अदालत में चल रहा है. उन्हें इसी मामले में कोर्ट में पेश होना था. मगर उनके पेश नहीं होने के चलते कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया. कोर्ट की तरफ से भगोड़ा बताते ही पुलिस ने विनोद सहवाग को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत में पेशी के बाद विनोद सहवाग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विनोद सहवाग के वकील ने जमानत याचिका लगाई है, जिस पर जल्द सुनवाई होगी. विनोद सहवाग, भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई बताए जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग चार भाई-बहन हैं. दोनों बहनें उनसे बड़ी हैं. वहीं भाई विनोद उनसे छोटे हैं, जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
बता दें कि, विनोद सहवाग, भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई बताए जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग चार भाई-बहन हैं. दोनों बहनें उनसे बड़ी हैं. वहीं भाई विनोद उनसे छोटे हैं, जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट के दमदार ओपनर में एक रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी इतनी विस्फोटक थी कि विरोधी गेंदबाज थर्र-थर्र कांपते थे. 1999 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से वीरेंद्र सहवाग ने अगले 14 साल भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेला. उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उसमें अपनी छाप छोड़ी. पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 17000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 14 साल के अपने करियर में उन्होंने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 - 20 मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 8586 रन बनाए तो वनडे में भी उनके बनाए रनों की संख्या लगभग इतनी ही रही. वनडे में सहवाग ने 8273 रन जड़े. 20 इंटरनेशनल में वीरेंद्र सहवाग के 394 रन हैं.