Begin typing your search above and press return to search.

विराट और गौतम गंभीर के बीच जमकर हुई लड़ाई!...ग्राउंड पर करने लगे तू तू मैं मैं, Video आई सामने...

विराट और गौतम गंभीर के बीच जमकर हुई लड़ाई!...ग्राउंड पर करने लगे तू तू मैं मैं, Video आई सामने...
X
By NPG News

Virat Kohli-Gautam Gambhir Ke Beech Ladai : मुंबई I आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में तो टीमों के बीच घमासान दिखा ही, वहीं मैच के बाद उससे भी बड़ा घमासान देखने को मिला। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ग्राउंड पर ऐसा माहौल हो गया था मानो किसी मोहल्ले की लड़ाई चल रही हो। फिर आमने-सामने भी दो दिल्ली के लड़के थे तो यह मामला और गर्म हो गया। जितनी सुर्खियां इस लो स्कोरिंग मैच ने नहीं बटोरीं, उससे ज्यादा विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई ने बटोर लीं। इस लड़ाई की शुरुआत हुई थी अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक से। शुरू से आखिरी तक इस लड़ाई में क्या हुआ क्यों यह शुरू हुई सब आपको बताते हैं आगे वीडियो के माध्यम से।

यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो कोहली ने नवीन से कुछ कहा। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। इसके बाद कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। तभी गंभीर आते हैं और मेयर्स को विराट से दूर ले जाते हैं और उनसे बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और दोनों बेहद करीब आ जाते हैं। दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। अंत में कोहली और लोकेश राहुल के बीच लंबी बातचीत होती है। यहां देखिए वीडियो...

इस मैच के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी लगाई है, जिसे उनकी सफाई के रूप में देखा जा रहा है। इस स्टोरी में लिखा है "हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।" विराट ने इसके साथ ही नीचे मार्कस ऑरेलियस का नाम भी लिखा है, जिससे पता चलता है कि यह वाक्य पूर्व रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस का है। इसके अलावा विराट कोहली ने अपनी डीपी भी बदल दी है। नई डीपी में वह पत्नी अनुष्का के साथ दिख रहे हैं।

Next Story