नईदिल्ली 2 अक्टूबर 2021. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलीं, जिसे लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को धमकी दी गई, वह "बहुत शर्मनाक" है.
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त ( साइबर) को नोटिस भेजा है . दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोटिस मिल गया है. उन्होंने कहा पुलिस पहले ही मामले का संज्ञान ले चुकी है और इसकी जांच हो रही है. नोटिस में कहा गया कि टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार की ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं .आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा ,' मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग पर उनके समर्थन में कोहली के बयान के बाद भी कोहली पर ऑनलाइन हमले होने की खबरें हैं . यह गंभीर मसला है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है .'
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा , मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग पर उनके समर्थन में कोहली के बयान के बाद भी कोहली पर आनलाइन हमले होने की खबरें हैं. यह गंभीर मसला है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है.
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज एफआईआर की प्रति जमा करने के लिये कहा है और आरोपियों का ब्यौरा मांगा है. आयोग ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने के लिये किये गए प्रयासों का भी छह नवंबर तक ब्यौरा देने को कहा है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी के परिवार वालों को भी धमकी दी गयी थी. यह कोई पहला मौका नहीं है जब क्रिकेटरों को और उनके परिवार वालों को निशाना बनाया गया है. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के परिवार वालों को भी धमकी दी गयी थी. दिमागी तौर पर बीमार लोगों ने धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी दी थी. हालांकि उस समय भी इस शर्मनाक हरकत की निंदा की थी.