Virat Kohli News: इस मुसीबत में फंसे विराट कोहली: IPL से पहले क्रिकेटर के पब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, FIR हुआ दर्ज...
Virat Kohli News: इस मुसीबत में फंसे विराट कोहली: IPL से पहले क्रिकेटर के पब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, FIR हुआ दर्ज...

Virat Kohli News: नईदिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले पब और रेस्तरां ‘वन8 कम्यून’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने इस गंभीर मामले को लेकर ‘वन8 कम्यून’ के खिलाफ FIR की है। गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर 29 मई को पुलिस की एक टीम ने कस्तूरबा रोड स्थित ‘वन8 कम्यून’ बार एवं रेस्तरां का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि पब के अंदर इन चीजों का उल्लंघन किया जा रहा है। तो आइए जानते है क्या है पूरा माजरा...
पुलिस के अनुसार, क्रिकेटर विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले पब और ‘वन8 कम्यून’ के प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ 31 मई को कोटपा की धारा 4 (सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान निषेध) और 21 (कुछ स्थानों पर धूम्रपान करने के लिए दंड) के तहत कानून का उल्लंघन करने के लिए क्यूबॉर्न पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बेंगलुरु पुलिस के एक विशेष अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य धूम्रपान से संबंधित उल्लंघनों को रोकना है। पिछले साल जुलाई में, ‘वन8 कम्यून’ के प्रबंधक और चार अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ निर्धारित समय से अधिक समय तक प्रतिष्ठान खोले रखने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जारी हुआ था नोटिस
‘वन8 कम्यून’ को पहले भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। पिछले साल जून में भी इस पर एफआईआर दर्ज की गई थी। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने भी दिसंबर में रेस्टोरेंट को अग्निशमन विभाग से एनओसी न लेने के लिए नोटिस जारी किया था।
कई शहरों में इस पब की ब्रांचें
इस पब की ब्रांचें पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुरुग्राम जैसे शहरों में हैं। दो साल पहले दिसंबर 2023 में ही इस रेस्टोरेंट को बेंगलुरु में खोला गया था।
आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचा RCB
विराट कोहली फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं. वह टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल 2025 के फाइनल में भी पहुंचा चुके हैं. 3 जून को शाम 7 बजे उनकी टीम का सामना फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. आईपीएल 2025 में फैंस को नया चैंपियन मिलेगा. दोनों टीमें आज तक फाइनल नहीं जीती है.
