Virat Kohli Instagram Viral News : विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ गायब, फैंस की बढ़ी धड़कनें, जानें क्या है पूरा माजरा
Virat Kohli Instagram Viral News : क्रिकेट के मैदान पर बल्ले से विराट रूप दिखने वाले विराट कोहली ने अपने फैंस को सोशल मिडिया पर बड़ी टेंशन दे दी थी, कल 29 जनवरी की रात को विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया था

Virat Kohli Instagram Viral News : विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ गायब, फैंस की बढ़ी धड़कनें, जानें क्या है पूरा माजरा
Virat Kohli Instagram Viral News : नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर बल्ले से विराट रूप दिखने वाले विराट कोहली ने अपने फैंस को सोशल मिडिया पर बड़ी टेंशन दे दी थी, कल 29 जनवरी की रात को विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया था, हलाकि उनका इंस्टा पेज अब वापस एक्टिवेट हो गया है।
Virat Kohli Instagram Viral News : कोहली का अकाउंट शुरू
कल 29 जनवरी की रात को जैसे ही विराट के फैन्स ने उनका इंस्टा प्रोफाइल सर्च किया तो उन्हें, यूजर नॉट फ़ाउंड का शो होने लगा, बस फिर यह खबर वायरल हो गया की उनका अकाउंट कही डिलीट या हैक तो नहो हो गया, हैरानी की बात ये है की सेम टाइम में विराट के भाई विकास कोहली का भी इंस्टा पेज गायब था, जिसने सस्पेंस पैदा कर दिया|
अकाउंट अचानक गायब कैसे
पुरे एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाडी है विराट कोहली, उनका अकाउंट ऐसे गायब होना केवल फैन्स के लिए ही नही बल्कि ब्रेड्स और डिजिटल बाजार के लिए भी बहुत बड़ी खबर थी, हलाकि उनका अकाउंट वापस एक्टिव हो गया है, लकिन इसके पीछे अभी तक मेटा या विराट का कोई बयान सामने नही आया है की कही कोई टेक्नीकल फोल्ट था या उन्होंने अपना अकाउंट खुद तो बंद नही किया था|
फैन्स हो गए थे परेशान
नामी बल्लेबाज विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट के ऐसे अचानक गायब हो जाने से फैन्स टेंशन में आ गए थे, और कई लोग तो मजाक भी कर रहे थे, यहाँ तक की इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट में जाकर यह पूछ रहे थे की आखिर उनके अकाउंट में क्या हुआ है, कुछ फैन्स ने तो अनुष्का के अकाउंट में जाकर पूछा की भाभी भैया का अकाउंट कहा गायब हो गया|
ये तब तब हुआ जब विराट कोहली का इंस्टाग्राम पेज एका एक बंद हो गया, फैन्स को ये समझ में नही आरहा था की ऐसे अचानक क्या हो गया कुछ लोग तो यहाँ तक बोल रहे थे की कही उनका अकाउंट हैक तो नही कर लिया गया है, लेकिन अब जब इनका अकाउंट वापस एक्टिव हो गया है तो फैन्स ने राहत की साँस ली है, हलाकि यह हुआ कैसे उसका पता अभी तक नही चल पाया है|
