VIDEO: मैच के दौरान अचानक बल्लेबाज मैदान पर गिर पड़ा, देखकर आप रहें जाएंगे हैरान

नईदिल्ली 13 मई 2022 I आईपीएल से दूर इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप का रोमांच जारी है। हाल ही इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बने स्टोक्स काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान चोटिल होकर मैदान पर ही गिर पड़े।
दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम और ग्लेमोर्गन के बीच मैच के दौरान ग्लेमोर्गन के क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने एक ऐसी खतरनाक गेंद डाली, जिससे बेन स्टोक्स चारों खाने चित हो गए. मार्नस लाबुशेन की गेंद बेन स्टोक्स को कमर के नीचे जाकर लगी, जिसके बाद वह अचानक पिच पर ही लेट गए. ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. हर कोई ये सोच रहा था कि बेन स्टोक्स कहीं चोटिल तो नहीं हो गए हैं
Man down 😬
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 12, 2022
Ben Stokes is floored after inside edging a Labuschagne short ball into the unmentionables#LVCountyChamp pic.twitter.com/0y3bAxCIBo
लेकिन फिर बेन स्टोक्स ने सभी को चौंका दिया. बेन स्टोक्स अचानक ही उठ खड़े हुए और बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए. इस तरह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने इस मजाक से कुछ देर के लिए सभी को चिंता में डाल दिया था. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बेन स्टोक्स ने एक काउंटी मैच में वॉस्टरशायर के खिलाफ जोश बेकर के एक ओवर में 34 रन ठोक कर सनसनी मचा दी थी. डरहम के लिए खेलते हुए बेन स्टोक्स ने वॉस्टरशायर के खिलाफ जोश बेकर की 6 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 5 लंबे छक्के और 1 चौका शामिल था.
- बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स तेज गेंद ने किया घायल बेन स्टोक्स मैदान पर गिरा पड़े मैच के दौरान आचनक बल्लेबाज मैदान पर गिरा पिच पर लेटे बेन स्टोक्स बॉल पर बेन स्टोक्स की हालत खराब Ben Stokes Ben Stokes injured by a fast ball Ben Stokes fell on the ground during the match the batsman fell on the ground Ben Stokes lying on the pitch Ben Stokes' condition deteriorated on the ball