Begin typing your search above and press return to search.

Vaibhav Suryavanshi IPL Century: 14 साल के वैभव ने रचा इतिहास, 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकने वाले सबसे तेज भारतीय बनें

Vaibhav Suryavanshi IPL Century: सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार की शाम कुछ ऐसी थी, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

Vaibhav Suryavanshi IPL Century: 14 साल के वैभव ने रचा इतिहास, 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकने वाले सबसे तेज भारतीय बनें
X
By Ragib Asim

Vaibhav Suryavanshi IPL Century: सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार की शाम कुछ ऐसी थी, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे, वैभव ने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर IPL की सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले भारतीय बन गए। उनकी इस धमाकेदार पारी ने उन्हें न केवल T20 क्रिकेट का सबसे युवा सेंचुरियन बनाया, बल्कि IPL ने उन्हें ‘बॉस बेबी’ का खिताब भी दे दिया है।

वैभव की तूफानी पारी

वैभव ने अपनी पारी की शुरुआत थोड़ी सतर्कता के साथ की, लेकिन जैसे ही वह लय में आए, गुजरात के गेंदबाजों की एक न चली। अनुभवी ईशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन और IPL डेब्यूटेंट करीम जनत के ओवर में 30 रन बटोरकर वैभव ने स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक और 35 गेंदों में शतक पूरा कर उन्होंने क्रिस गेल (30 गेंद) के बाद IPL की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया।

वैभव की इस पारी ने राजस्थान रॉयल्स को 210 रनों के विशाल लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल करने में मदद की। यशस्वी जायसवाल (70* रन) के साथ उनकी 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया। यह RR के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। इस जीत ने RR की प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा, जो पांच हार के बाद मुश्किल में थी।

स्टेडियम में द्रविड़ का सलाम

वैभव की पारी का जादू ऐसा था कि स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़, जो चोट के कारण व्हीलचेयर पर थे, इस नन्हे सितारे को सलाम करने के लिए खड़े हो गए। गुजरात के खिलाड़ियों ने भी वैभव को सम्मान देते हुए उनके साथ हाथ मिलाया। यशस्वी जायसवाल ने कहा, “वैभव का खेल देखकर गर्व होता है। वह लंबे समय तक हमारे लिए ऐसा ही खेलेगा।”

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

बिहार के समस्तीपुर के इस 14 साल के लड़के ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी धमक पहले ही दिखा दी थी। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 12 साल 284 दिन की उम्र में जनवरी 2024 में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। पिछले साल भारत U19 के लिए ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ चेन्नई में 58 गेंदों में शतक जड़ा था। वह ACC U19 एशिया कप 2024-25 में 176 रनों के साथ सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

IPL में वैभव ने अपनी शुरुआत शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर की थी। तीन मैचों में 75.50 की औसत और 222.05 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाकर वह पहले ही चर्चा में हैं। 2024 की IPL मेगा-नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था।

वैभव की ‘नो फियर’ सोच

मैच के बाद वैभव ने कहा, “यह मेरी पहली IPL सेंचुरी है, और वह भी तीसरे मैच में। पिछले चार-पांच महीनों की मेहनत रंग लाई। मैं गेंदबाजों की रेपुटेशन नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस करता हूं।” उनकी इस ‘नो फियर’ सोच ने दिग्गजों को भी हैरान कर दिया। RR के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा, “वैभव का डाउनस्विंग और पावर उन्हें खास बनाता है। वह नेट्स में जोफ्रा आर्चर को भी टक्कर देता है।”

सोशल मीडिया पर छाए वैभव

वैभव की इस पारी ने सोशल मीडिया को हिला दिया। युवराज सिंह, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान जैसे दिग्गजों ने उनकी तारीफ की। यूसुफ पठान ने ट्वीट किया, “वैभव ने मेरा सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, और वह भी RR के लिए। इस फ्रेंचाइजी में कुछ जादू है।” बिहार के लोग भी गर्व से कह रहे हैं, “वैभव ने समस्तीपुर का नाम रोशन कर दिया।”


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story