Begin typing your search above and press return to search.

U19 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली से रवि कुमार.... पूछा- क्या है आपकी कमजोरी?, मिला ये मजेदार जवाब... देखें

U19 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली से रवि कुमार.... पूछा- क्या है आपकी कमजोरी?,  मिला ये मजेदार जवाब... देखें
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 फरवरी 2022 I टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया भर के तमाम युवा क्रिकेटरों के लिए मिसाल हैं। अंडर-19 विश्‍व कप (ICC Under-19 World Cup 2022) के फाइनल मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्‍जा किया. जीत के हीरो रवि कुमार (Ravi Kumar) जैसे तेज गेंदबाज रहे जिन्‍होंने इंग्लिश बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. उन्‍होंने भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ फाइनल मैच से पहले के कुछ पलों को याद किया. दरअसल, फाइनल से पहले बीसीसीआई ने पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के साथ टीम का एक ऑनलाइन सेशन आयोजित किया था. इस सेशन का मूल मकसद टीम में जोश भरना था ताकि फाइनल में मजबूत मानसिकता के साथ उतरें रवि कुमार ने इस दौरान विराट (Virat Kohli) से पूछा, "आपकी कमजोरी क्‍या है." विराट ने बिना वक्‍त गंवाए जवाब दिया, "क्‍यों अभी से आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्‍या ?" अंडर-19 विश्‍व कप के दौरान रवि ने छह मैचों में 10 विकेट निकालकर टीम को मजबूती थी. उनकी तेज गति और बॉल को स्विंग कराने की काबिलियत ने सभी को प्रभावित किया है.

रवि कुमार ने खुलासा किया है कि जूम कॉल के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से उनकी कमजोरी के बारे में पूछा था. 'इंडियन एस्प्रेस' से बातचीत में रवि कुमार ने बताया, ' मैंने उनसे पूछा कि उनकी कमजोरी क्या है? इसके बाद उन्होंने हंसते हुए (विराट कोहली) कहा कि, क्यों अभी से आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्या?' कोहली की कप्तानी में भारत ने साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. विराट इस समय किसी भी फॉर्मेट में टीम के कप्तान नहीं हैं. आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय युवा खिलाड़ी राजवर्धन हेंगरकर, कौशल तांबे (Kaushal Tambe) और अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल को अहम टिप्स दिए थे. 18 वर्षीय रवि ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे. रवि के पिता सीआरपीएफ (CRPF) में कार्यरत हैं. इस तेज गेंदबाज का जन्म कोलकाता में हुआ था. रवि पूर्व क्रिकेटर देवांग गांधी के मार्गदर्शन में कोलकाता में क्रिकेट की ट्रेनिंग करते हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह गेंद को दोनों ओर मूव करा सकते हैं.

Next Story