Begin typing your search above and press return to search.

इस बार पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी, विराट और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल... जानिए वजह

इस बार पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे ये 5 खिलाड़ी, विराट और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल... जानिए वजह
X
By NPG News

नईदिल्ली I भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत एकमात्र टेस्ट मैच से हुई है। पिछले साल भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद पांचवां मैच स्थगित कर दिया गया था। भारत इस मैच से पहले 2-1 से आगे था। लेकिन पांचवें और रिशेड्यूल अंतिम मैच में भारत ने तीन दिन तक मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई थी। लेकिन आखिरी चार सेशन में इंग्लैंड ने बाजी मारी और भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। अब जबकि टेस्ट सीरीज का फैसला हो चुका है, तो अब भारत और इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीमें भिड़ने के लिए तैयार है।

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में होगी। जहां एक तरफ नए कप्तान जोस बटलर के नेतृत्व वाली टीम उतरने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा पहली बार बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे। आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह ये है कि बीसीसीआई अपने स्टार खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता है। इस वजह से टेस्ट मैच का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे। कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा रहेंगे और जबकि इसमें से कुछ खिलाड़ी वापस लौटेंगे।

रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (wk), ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली

Next Story