Begin typing your search above and press return to search.

विराट कोहली पर वो एक लाइन पड़ी भारी, गावस्कर और कपिल देव ने किया बड़ा इशारा

विराट कोहली पर वो एक लाइन पड़ी भारी, गावस्कर और कपिल देव ने किया बड़ा इशारा
X

 Virat Kohli

By NPG News

नईदिल्ली 16 दिसंबर 2021 I भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी कप्तानी को लेकर जो विवाद चल रहा है, क्या उसकी शुरुआत सितंबर में उनके एक बयान के साथ हो गई थी। कुछ दिनों पहले तक जो भारतीय क्रिकेट में हर प्रारूप के कप्तान के रूप में जाने जाते थे, आज वही विराट कोहली (Virat Kohli) ना सिर्फ टेस्ट की कप्तानी तक सीमित रह गए हैं बल्कि हर अगले दिन नए विवाद में भी घिरते नजर आ रहे हैं। पहले खुद टी20 की कप्तानी छोड़ी, उसके बाद वनडे कप्तानी भी छीन ली गई। इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से कुछ बयानबाजी हुई और फिर बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली ने मीडिया से जो कुछ कहा, उसने फिर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। क्या इस सबकी शुरुआत सितंबर में हो गई थी? भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली जब बुधवार को मीडिया से मुखातिब होने आए तब सभी की नजरें उन पर टिकी थीं। उन पर कप्तानी, रोहित शर्मा के साथ रिश्ते और ताजा विवाद को लेकर कई सवाल दागे गए और उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब भी दिया। उनके कुछ बयानों से ये बात भी सामने निकलकर आई कि वो और बीसीसीआई एक पन्ने पर नहीं हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले उनकी वनडे कप्तानी जाने को लेकर कहा था, कोहली का बयान कुछ और ही बयां कर रहा था।

विराट कोहली द्वारा कल किए गये प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस पर बयान दिया है तो कपिल देव ने भी इस पर अपनी राय रखी है. गावस्कर ने अपने एक बयान में कोहली के उस बयान की ओर इशारा किया जो सितंबर में दिया गया था. गावस्कर ने विराट कोहली के इस बयान कि तरफ इशारा किया जिसमें उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करना जारी रखूंगा. गावस्कर के मुताबिक शायद बीसीसीआई के अधिकारियों को उनका ये बयान नहीं पचा क्योंकि वो किस प्रारूप में कप्तान करना जारी रखेंगे या नहीं, इसका फैसला लेने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ बोर्ड के हाथों में है. वहीं पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस पूरे विवाद पर कहा कि सेलेक्टरों ने भले ही विराट कोहली जितना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनको कप्तानी पर फैसला लेने का अधिकार है. उन्हें किसी को भी किसी भी बारे में बताने की जरूरत नहीं है, विराट को भी नहीं. खिलाड़ियों को इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए." बता दें कि कोहली के वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने के वक्त विराट को खुद बात करके कहा था कि वह इस्तीफा न दें. हालांकि, कोहली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें किसी ने भी रोका नहीं था.

Next Story